scorecardresearch
 

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले- हथिनी की मौत से दुखी, दायर हुईं हजारों याचिकाएं

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हथिनी की दर्दनाक मौत से मैं बहुत दुखी हूं. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने वन्यजीव प्रेमियों और लोगों को परेशान किया है. हथिनी की मौत को लेकर हजारों याचिकाएं दायर की गई हैं.

Advertisement
X
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (फाइल फोटो)
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (फाइल फोटो)

Advertisement

  • हथिनी की दर्दनाक मौत पर राज्यपाल ने जताया दुख
  • मौत को लेकर हजारों याचिकाएं दायर की गईं: आरिफ मोहम्मद खान

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गर्भवती मादा हाथी की दर्दनाक मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हथिनी की दर्दनाक मौत से मैं बहुत दुखी हूं. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने वन्यजीव प्रेमियों और लोगों को परेशान किया है. हथिनी की मौत को लेकर हजारों याचिकाएं दायर की गई हैं.

राज्यपाल ने ट्वीट किया कि इस हैरान कर देने वाली घटना से जनता का आक्रोश समझ में आता है. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहूंगा कि यह मामला हमारे लिए अत्यंत प्राथमिकता का है. केरल वन विभाग ने वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया है.

tweet_060420065702.png

उन्होंने कहा कि केरल पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम 1884 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस और वन विभाग की दो उच्च स्तरीय विशेष टीमें मामलों की जांच कर रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- हथिनी की मौत पर बोले CM विजयन- लोगों की चिंताएं बेकार नहीं जाएंगी, न्याय की होगी जीत

गवर्नर ने कहा कि मैंने पहले ही अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए राज्य सरकार के सामने इस मामले को उठाया था. केरल सरकार पर्याप्त और मजबूत कार्रवाई कर रही है और इस घृणित कार्य के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

सीएम ने भी दिया बयान

इससे पहले इस पूरे मामले पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी बयान दिया. उन्होंने ट्वीट किया कि पलक्कड़ जिले में एक दुखद घटना में, एक गर्भवती हाथी की जान चली गई. आप में से कई लोगों ने हमसे संपर्क किया. हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि आपकी चिंताएं व्यर्थ नहीं जाएंगी. न्याय की जीत होगी.

ये भी पढ़ें- हथिनी की हत्या पर बोले प्रकाश जावड़ेकर- दोषी नहीं बख्शे जाएंगे

गौरतलब है कि मल्लपुरम से इंसानियत को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई थी. यहां एक गर्भवती हथिनी खाने की तलाश में जंगल के पास वाले गांव पहुंच गई, लेकिन वहां शरारती तत्वों ने अनन्नास में पटाखे भरकर हथिनी को खिला दिया, जिससे उसका मुंह और जबड़ा बुरी तरह से जख्मी हो गए.

विस्फोटक से उसके दांत भी टूट गए थे. इसके बाद भी हथिनी ने गांव में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और वो वेलियार नदी पहुंच गई, जहां तीन दिन तक पानी में मुंह डाले खड़ी रही. बाद में उसकी और गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement