दिल्ली पुलिस ने हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता को बुधवार को गिरफ्तार
कर लिया है. उन पर केरल भवन की कैंटीन में गोमांस परोसे जाने की
झूठी शिकायत देने का आरोप है.
Report on #KeralaHouse issue has been submitted to the Home Ministry: BS Bassi, Delhi Police Commissioner pic.twitter.com/UTApjy8wjk
— ANI (@ANI_news) October 28, 2015
गुप्ता को सीआरपीसी की धारा 107 और 151 के तहत गिरफ्तार किया गया. पुलिस गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जा रही है. पुलिसने पहले उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की थी और उसके बाद गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस मंगलवार को केरल भवन में घुस गई थी, जिसके कारण भारी विवाद खड़ा हो गया था. मामले में एक दिन बाद ही गुप्ता को हिरासत में लिया गया है.
केरल भवन में पुलिस के प्रवेश करने पर केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने भी भारी नाराजगी जताई है. उन्होंने ‘छापेमारी’ की निंदा की और इसे बेहद आपत्तिजनक बताया. दिल्ली पुलिस और केंद्र पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी ने भी हमले किए.
दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा कि पुलिस फोन करने वाले गुप्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 182 (झूठी सूचना) के तहत कार्रवाई करने पर विचार कर रही है.
-इनपुट भाषा से