14 साल की बच्ची से रेप करने के आरोपी पादरी एडविन फिगरेज को केरल की पुलिस कई राज्यों में तलाश कर रही है. रेप की यह वारदात इसी साल की शुरुआत में हुई थी. इस घटना के बाद संबंधित चर्च ने फादर फिगरेज को सस्पेंड कर दिया है और इसकी शिकायत रोम स्थित वैटिकन में भी भेज दी गई है.
फादर फिगरेज पर आरोप है कि उसने जनवरी और मार्च के बीच नाबालिग से पांच बार रेप किया, वो भी तब जब वह कन्फेशन के लिए आती थी. 5 मई से फादर फिगरेज लापता हैं और इस कारण हाई कोर्ट ने उनकी बेल की अर्जी खारिज कर दी है.
पीड़ित लड़की कक्षा दसवीं की छात्रा है और वह चर्च से जुड़े कार्यक्रमों से पिछले एक साल से जुड़ी हुई थी. एक अप्रैल को पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी और स्थानीय लोगों का ऐसा कहना है कि इसके अगले दिन ही वह देश छोड़ कर जा चुका है.