scorecardresearch
 

नाबालिग से रेप मामले में पादरी फरार, केरल पुलिस को है तलाश

14 साल की बच्ची से रेप करने के आरोपी पादरी एडविन फिगरेज को केरल की पुलिस कई राज्यों में तलाश कर रही है. रेप की यह वारदात इसी साल की शुरुआत में हुई थी. इस घटना के बाद संबंधित चर्च ने फादर फिगरेज को सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
X
Kerala Hunts for Priest Accused of Raping 14-Year-old Girl
Kerala Hunts for Priest Accused of Raping 14-Year-old Girl

14 साल की बच्ची से रेप करने के आरोपी पादरी एडविन फिगरेज को केरल की पुलिस कई राज्यों में तलाश कर रही है. रेप की यह वारदात इसी साल की शुरुआत में हुई थी. इस घटना के बाद संबंधित चर्च ने फादर फिगरेज को सस्पेंड कर दिया है और इसकी शिकायत रोम स्थित वैटिकन में भी भेज दी गई है.

Advertisement

फादर फिगरेज पर आरोप है कि उसने जनवरी और मार्च के बीच नाबालिग से पांच बार रेप किया, वो भी तब जब वह कन्फेशन के लिए आती थी. 5 मई से फादर फिगरेज लापता हैं और इस कारण हाई कोर्ट ने उनकी बेल की अर्जी खारिज कर दी है.

पीड़ित लड़की कक्षा दसवीं की छात्रा है और वह चर्च से जुड़े कार्यक्रमों से पिछले एक साल से जुड़ी हुई थी. एक अप्रैल को पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी और स्थानीय लोगों का ऐसा कहना है कि इसके अगले दिन ही वह देश छोड़ कर जा चुका है.

Advertisement
Advertisement