scorecardresearch
 

मरीन केस: SC में बोली सरकार- इटली ने दिलाया क्रिमिनल केस चलाने का भरोसा

2012 से चल रहा ये मामला अबतक भारत के अलावा अंतरराष्ट्रीय और इटली की अदालत में सुना जा रहा है. अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को बंद करने के लिए अपील की गई थी.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई (फाइल)
सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई (फाइल)

Advertisement
  • मछुआरों की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
  • इटली ने दिलाया नौसैनिकों पर कड़े एक्शन का भरोसा: सरकार

इटली के दो नौसैनिकों द्वारा केरल के मछुआरों की हत्या मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की. केंद्र सरकार द्वारा इस केस को बंद करने की अपील की गई थी, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वो परिवार का पक्ष सुने बिना ये केस बंद नहीं करेंगे. साथ ही सरकार की ओर से बताया गया है कि इटली ने भारत को आरोपियों पर केस चलाने का भरोसा दिया है.

सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि इस मामले में परिवार को सही मुआवजा मिलना चाहिए, हम पीड़ितों के परिवार को सुने बिना कोई आदेश पारित नहीं करेंगे. अब सुप्रीम कोर्ट ने SG को आदेश दिया है कि वो एक हफ्ते के भीतर परिवार को इस मामले में शामिल करें और फिर नया आवेदन लेकर आएं.

Advertisement

इटली की सरकार ने दिलाया है भरोसा

सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि हमने पहले कहा था कि क्रिमिनल कोर्ट में ये मामला चलेगा, पीड़ित परिवार भी वहां पर पक्षकार है. ऐसे में पहले वहां जाइए, फिर सुप्रीम कोर्ट आइए.

एसजी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि इटली सरकार ने भारत को चिट्ठी लिखकर आरोपी नौसैनिकों पर एक्शन लेने की बात कही है और क्रिमिनल केस चलाने का भरोसा दिलाया है. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी बात कही है.

जिसके बाद अदालत ने कहा कि मुआवजा देना सही है और पहले आप चेक लेकर यहां आएंगे, उसके बाद ही कोर्ट केस को बंद करेगा.

इटैलियन मरीन केस में हेग ट्रिब्यूनल का फैसला, भारत नहीं इटली में चलेगा केस

गौरतलब है कि करीब 8 साल पहले केरल के समुद्री तट पर इटली के दो नौसैनिकों द्वारा मछुआरों को गोली मार दी गई थी. ये मामला भारत की कोर्ट से होता हुआ अंतरराष्ट्रीय अदालत तक चला था. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने आदेश पारित किया था कि इन नौसैनिकों पर इटली में ही केस चलेगा.

Advertisement
Advertisement