scorecardresearch
 

केरल में CPM की रैली पर बम हमले में 5 कार्यकर्ता, 4 पुलिस वाले घायल, RSS पर आरोप

केरल के कन्नूर जिले स्थित कैवेल्लीकल में सत्ताधारी CPM सीपीएम कार्यकर्ताओं की रैली पर हुए बम हमले में पार्टी के पांच कार्यकर्ताओं और चार पुलिस जवान घायल हो गए. सीपीएम का आरोप है कि घटना के पीछे आरएसएस कार्यकर्ताओं का हाथ है. हमले के विरोध में सत्ताधारी पार्टी ने सोमवार को इलाके में 12 घंटे बंद का आह्वान किया है.

Advertisement
X
CPM की रैली पर बम हमले के बाद इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है
CPM की रैली पर बम हमले के बाद इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है

Advertisement

केरल के कन्नूर जिले स्थित कैवेल्लीकल में सत्ताधारी CPM सीपीएम कार्यकर्ताओं की रैली पर हुए बम हमले में पार्टी के पांच कार्यकर्ताओं और चार पुलिस जवान घायल हो गए.

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रैली में बम भी फेंके गए थे, लेकिन सीपीएम कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी पथराव के कारण घायल हुए.  उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीक के थालसेरी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं सीपीएम का आरोप है कि घटना के पीछे आरएसएस कार्यकर्ताओं का हाथ है. हमले के विरोध में सत्ताधारी पार्टी ने सोमवार को इलाके में 12 घंटे बंद का आह्वान किया है.

पुलिस ने बताया कि इस इलाके में बीजेपी-आरएसएस कार्यकर्ताओं का प्रभुत्व रहा है और उन्हें शक है कि इस हमले के पीछे उनका ही हाथ है. ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Advertisement

बता दें कि केरल में हिंसक राजनीतिक प्रवृति को लेकर बीजेपी और सीपीएम के बीच पिछले कुछ दिनों से जंग चल रही है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आरएसएस-बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हो रही हत्याओं के खिलाफ हाल ही में जनसुरक्षा यात्रा की थी. अमित शाह की यह यात्रा सबसे पहले कन्नूर के पयन्नुर में शुरू हुई. यात्रा में भारी संख्या में उनके समर्थक बीजेपी के झंडे और बैनर लिए हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान अमित शाह ने भी अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा की. केरल के साथ दिल्ली में भी हत्याओं के विरोध में जनयात्रा निकाली गई.

Advertisement
Advertisement