scorecardresearch
 

केरल-कर्नाटक में बाढ़ के कारण बिगड़े हालात, कोच्चि एयरपोर्ट पर परिचालन बंद

देश के दक्षिणी राज्य केरल और कर्नाटक में बारिश के कारण लोगों को समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है. बारिश के बाद बाढ़ के हालात बनने से स्थिति और ज्यादा गंभीर हो चुकी है.

Advertisement
X
केरल और कर्नाटक के कई इलाके बाढ़ के कारण प्रभावित (फाइल फोटो)
केरल और कर्नाटक के कई इलाके बाढ़ के कारण प्रभावित (फाइल फोटो)

Advertisement

देश के दक्षिणी राज्य केरल और कर्नाटक में बारिश के कारण लोगों को समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है. बारिश के बाद बाढ़ के हालात बनने से स्थिति और ज्यादा गंभीर हो चुकी है. जिसके बाद अब कर्नाटक में जहां लगातार बारिश के मद्देनजर दक्षिण कन्नड़ जिले में 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है तो वहीं केरल में कोच्चि हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह 9 बजे तक परिचालन रोक दिया गया है.

राष्ट्र के नाम संदेश में मोदी का पूरा जोर कश्मीर पर, पढ़ें PM का पूरा भाषण

केरल में भी बारिश के कारण हालात कुछ खास ठीक नहीं है. बारिश के कारण केरल में एहतियात के तौर पर शुक्रवार सुबह 9 बजे तक कोच्चि हवाई अड्डे पर परिचालन रोका दिया गया है. इसके साथ ही केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बारिश के मद्देनजर मंत्रियों को बचाव और राहत कार्यों का प्रभार लेने के लिए निर्देश दिया है.

Advertisement

मोदी ने बताया- जम्मू-कश्मीर को क्यों बनाया केंद्र शासित प्रदेश, कब तक रहेगा ये स्टेटस

कर्नाटक में भी स्थिति गंभीर

बाढ़ के कारण कर्नाटक में हालात बिगड़ चुके हैं. जिसके बाद कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने लोगों से मदद की अपील की है. कर्नाटक सीएम ने लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देने की अपील की है ताकि बाढ़ के कारण संकट में पड़े लोगों की मदद की जा सके.

राष्ट्र के नाम संदेश में PM मोदी के वो 10 वादे जो भविष्य का कश्मीर बनाएंगे

कर्नाटक में लगातार बारिश के मद्देनजर दक्षिण कन्नड़ में रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे. इसके अलावा कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कर्नाटक की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement