केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी के कार्यालय और कक्ष का सीधा प्रसारण अब स्मार्ट मोबाइल फोन सेट के स्क्रीन पर भी उपलब्ध रहेगा. यह प्रसारण चौबीसों घंटे होगा. मुख्यमंत्री भी फोन पर उपलब्ध रहेंगे.
मंगलवार को जारी एक बयान में चांडी के कार्यालय ने कहा कि 2011 में उनके सत्ता में आते ही शुरू किए गए वेबकास्ट की सुविधा का अब विस्तार किया गया है.यह सुविधा अब मोबाइल फोन पर भी ली जा सकती है.
जब वेबकास्ट की सुविधा शुरू की गई थी तो भारत के किसी भी मुख्यमंत्री के दफ्तर में इस तरह की यह पहली सुविधा थी.
- इनपुट IANS