केरल के कोल्लम के रहने वाले युवक निबिन मैक्सवेल की इजरायल के उत्तरी सीमा पर एंटी टैंक मिसाइल हमले में मंगलवार को मौत हो गई. मैक्सवेल के पिता ने बताया कि वह वहां दो महीनें पहले पॉल्ट्री फार्म में काम करने गया था. उसका शव चार दिन बाद भारत पहुंचेगा. मैक्सवेल के अलावा केरल रहने वाले दो और लोग मिसाइल हमले में घायल हुए हैं. इनकी पहचान बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन के रूप में की गई है.
पिता ने बताया कि मैक्सवेल पहले मस्कट और दुबई में काम करता था. वहां से लौटने के बाद वह इजरायल गया. उससे पहले मेरा बड़ा बेटा इजरायल गया था. उसके जाने के एक सप्ताह बाद छोटा बेटा भी वहीं चला गया. बड़े बेटे ने बताया है कि मैक्सवेल का शव केरल आने में अभी और चार दिन का समय लगेगा. क्योंकि शव को भारत लाने में कुछ पेपर वर्क और अन्य औपचारिकाएं अभी बाकी है.
पहले मैक्सवेल का बड़ा भाई गया था इजरायल
मैक्सवेल के पिता ने बताया कि मृतक मैक्सवेल उसका छोटा बेटा था. उसके बड़े बेटे ने छोटे भाई की मौत की सूचना उसे दी. उन्होंने बताया कि मेरे बड़े बेटे ने सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे सूचना दी कि उसका छोटा भाई मिसाइल हमले में घायल हो गया है. बाद में करीब 12.45 बजे बताया की मैक्सवेल की मौत हो चुकी है. मैक्सवेल अपने पीछे एक बेटी और गर्भवती पत्नी को छोड़ गया.
इजरायल के उत्तरी इलाके में लगातार हो रहे हमले
एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार रेस्क्यू सेवा एमडीए के प्रवक्ता जैकी हेलर ने बताया कि इजरायल के उत्तरी इलाके के गैलील क्षेत्र में मोशव मार्गालियट के एक बगान पर मिसाइल से हमला हुआ था. इस हमले के लिए लेबनान के हिज्बुल्लाह को जिम्मेदार माना जा रहा है. यह संगठन गाजा पट्टी में जारी युद्ध के बीच हमास के समर्थन में पिछले 8 अक्तूबर 2023 से प्रतिदिन इजरायल के उत्तरी इलाके में रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन से हमला कर रहा है.
भारतीय दूतावास ने इजरायल में रहने वाले लोगों के लिए जारी की एडवायजरी
इजरायल में मिसाइल हमले में भारतीय नागरिक के मारे जाने के बाद भारत सरकार ने मंगलवार को वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवायजरी के माध्यम से इजरायल हमास युद्ध के बीच वहां रह रहे अपने लोगों को सुरक्षित इलाके में चले जाने को कहा है.
भारतीय दूतावास की ओर से एक्स पर एक पोस्टकर अपील की गई है कि इजरायल की मौजूदा स्थिति और स्थानीय सुरक्षा एडवायजरी को देखते हुए इजरायल में रह रहे सभी भारतीय नागरिक, विशेष रूप से उत्तर और दक्षिण में सीमावर्ती इलाकों में काम करने वाले लोग इजरायल के सुरक्षित अंदरुनी इलाकों में चले जाएं. अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय दूतावास इजरायल के अधिकारियों के संपर्क में है.