scorecardresearch
 

केरल की मंत्री पीके जयलक्ष्मी ने किसान के साथ की शादी

केरल सरकार में इकलौती महिला मंत्री पीके जयलक्ष्मी रविवार को पारंपरिक हिंदू आदिवासी रीति-रिवाजों के अनुसार एक किसान के साथ शादी की डोर में बंध गईं. सीए अनिल कुमार नाम का यह किसान दरअसल जयालक्ष्मी का बचपन का दोस्त है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

केरल सरकार में इकलौती महिला मंत्री पीके जयलक्ष्मी रविवार को पारंपरिक हिंदू आदिवासी रीति-रिवाजों के अनुसार एक किसान के साथ शादी की डोर में बंध गईं. सीए अनिल कुमार नाम का यह किसान दरअसल जयालक्ष्मी का बचपन का दोस्त है.

Advertisement

कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ सरकार में अनुसूचित आदिवासी और युवा मामलों के मंत्रालय का पदभार संभालने वाली मंत्री की शादी को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही थीं. उनकी शादी वलाडू के नजदीक मम्बायिल में उनके पैतृक आवास पर हुई, जहां मुख्यमंत्री ओमान चांडी, विपक्ष के नेता वी एस अच्युतानंदन और उनके कैबिनेट सहयोगियों शरीक हुए. सुबह आदिवासी रीति रिवाज कुरूचिया के बाद हरे रंग की सिल्क की साड़ी पहने जयलक्ष्मी ने चांडी और अच्युतानंदन के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.

दुल्हा बने सीए अनिल कुमार सफेद रंग की शर्ट और मुंडु पहने हुए थे. उन्होंने जयलक्ष्मी के गले में मंगलसूत्र पहनाया और उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के गले में मोगरे के फूलों की माला पहनाई. यह शादी इस मायने में खास थी कि इसमें बड़ी संख्या में केरल की जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें रमेश चेन्निथला, के सी जोसफ और विधानसभा अध्यक्ष एन सकथान भी शामिल थे. मंत्री की शादी होने के चलते इसका कई स्थानीय टीवी चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट किया गया.

Advertisement
Advertisement