scorecardresearch
 

दुनिया के शीर्ष 10 पर्यटक स्थलों में केरल

विश्व की अग्रणी पर्यटन पत्रिका लोनली प्लैनेट ने अगले वर्ष परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए दुनिया के शीर्ष 10 पर्यटक स्थलों में केरल को शामिल किया है.

Advertisement
X

विश्व की अग्रणी पर्यटन पत्रिका लोनली प्लैनेट ने अगले वर्ष परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए दुनिया के शीर्ष 10 पर्यटक स्थलों में केरल को शामिल किया है.

Advertisement

लोनली प्लैनेट द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, लंदन में हुए वैश्विक पर्यटन व्यापार समारोह 'वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट' में 'ईश्वर का अपना घर' के रूप में विख्यात केरल को लोनली प्लैनेट की तरफ से 'बेस्ट फेमिली डेस्टिनेशन' का अवार्ड प्रदान किया गया.

इस पर्यटन समारोह में दुनिया भर के पर्यटन उद्योग के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस वैश्विक पर्यटन व्यापार समारोह 'वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट' का आयोजन चार नवंबर से शुरू होकर गुरुवार तक हुआ. समारोह में पर्यटन विशेषज्ञों द्वारा बच्चों के लिए सबसे अनुकूल पारिवारिक पर्यटक केंद्र के रूप में केरल के साथ-साथ न्यूयार्क सिटी, डेनमार्क, प्राग, आइसलैंड, इटली और हवाई द्वीप को शामिल किया गया.

बयान के अनुसार, 'भारत में परिवहन की अधिकता के कारण आप परिवार के साथ पर्यटन नहीं करना चाहेंगे, लेकिन केरल परिवार के एकदम अनुकूल पर्यटक स्थल है. यह भारत के किसी भी अन्य क्षेत्र से कहीं अधिक पर्यटन के अनुकूल, हरा-भरा है तथा यहां परिवहन अन्य जगहों की अपेक्षा काफी सुगम है.' बयान में आगे कहा गया है, 'यहां बड़ी संख्या में उद्यान हैं, जहां हाथियों की सवारी का लुत्फ लिया जा सकता है, ताड़ एवं नारियल के वृक्षों से आच्छादित खूबसूरत समुद्रतट हैं एवं विशाल नहरों में नौकायन की अच्छी सुविधा है.'

Advertisement

'वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट' में केरल से गए प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष एवं केरल के पर्यटन निदेशक एस. हरिकिशोर ने लोनली प्लैनेट से यह अवार्ड ग्रहण किया. हरिकिशोर ने कहा, 'वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट के जरिए हमें केरल में पर्यटन को बढ़ावा देने और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने का अच्छा अवसर मिला है.'

Advertisement
Advertisement