केरल में पुलिस ने आज शुक्रवार को छात्रों की ओर से यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद एक फीजिकल एजुकेशन टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की ओर से तिरुवनंतपुरम निवासी बॉबी जोसेफ की गिरफ्तारी उस समय की गई जब उसके खिलाफ कई छात्रों ने यौन शोषण करने का शिकायत दर्ज कराया.
पुलिस का कहना है कि वह अप्राकृतिक सेक्स का आरोपी था. शिकायतकर्ता छात्रों की ओर से यह भी आरोप लगाया गया कि वह बच्चों से एक-दूसरे के साथ अप्राकृतिक सेक्स करने के लिए मजबूर करता था. सरकारी स्कूल के छात्रों ने एक काउंसिलिंग के दौरान इस वीभत्स हरकत का खुलासा किया.
काउंसिलिंग के बाद चाइल्ड लाइन ने मामला पुलिस को सौंप दिया था. इसके बाद तिरुवनंतपुरम पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी टीचर से पूछताछ की जा रही है.