केरल CM का अमित शाह को पत्र, एलन सुहैब-थाहा फजल का मामला वापस लेने का अनुरोध
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है. जिसमें एनआईए के जरिए एलन सुहैब और थाहा फजल के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने का अनुरोध किया गया है. दरअसल, माओवाद समर्थक पर्चे बांटने के आरोप में छात्रों को गिरफ्तार किया गया था.
X
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
- 05 फरवरी 2020,
- (अपडेटेड 05 फरवरी 2020, 7:55 PM IST)
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है. जिसमें एनआईए के जरिए एलन सुहैब और थाहा फजल के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने का अनुरोध किया गया है. दरअसल, माओवाद समर्थक पर्चे बांटने के आरोप में छात्रों को गिरफ्तार किया गया था.