भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद शोभा करंदलाजे ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने दावा किया था कि केरल के मलप्पुरम में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करने के कारण कुछ हिंदू परिवारों का पानी रोक दिया गया है. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के लिए अब केरल पुलिस ने बीजेपी सांसद के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए) के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
बीजेपी सांसद और अन्य के खिलाफ यह मुकदमा सुप्रीम कोर्ट के वकील और मलप्पुरम के मूल निवासी सुभाष चंद्रन केआर की शिकायत पर दर्ज किया गया है. पुलिस ने शोभा करंदलाजे को मुख्य आरोपी बनाया है, वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के आनुसांगिक संगठन सेवाभारती के गणेश और अन्य को भी अभियुक्त बनाया गया है.
Malappuram District police chief Abdul Kareem: Case registered against BJP MP Shobha Karandlaje under IPC sec 153(A), 120,& 34. She spread misleading and incorrect information & tried to destroy communal harmony. The water shortage was existing even before CAA was passed. https://t.co/pAaFQ8hRAw
— ANI (@ANI) January 24, 2020
क्या हैं आरोप
बीजेपी सांसद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील सुभाष चंद्रन की शिकायत में धार्मिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश का आरोप लगाया गया है. शिकायत में अधिवक्ता ने कहा है कि उनके मूल स्थल कुट्टीपुरम को लेकर सांसद ने फेक नैरेटिव पर आधारित ट्वीट किया है, जो सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाला है.
यह भी पढ़ें: CAA के खिलाफ राज्यों के प्रस्ताव पर बोले शशि थरूर- ये महज राजनीति
क्यों लगती है धारा 153 (ए)
आईपीसी की धारा 153 (ए) धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित है. बीजेपी सांसद के ट्वीट के बाद मलप्पुरम के कुट्टीपुरम पंचायत में सीएए का समर्थन करने के कारण हिंदू परिवारों को पानी नहीं दिए जाने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली.
यह भी पढ़ें: केरल के 8 पर्यटकों की नेपाल के रिजॉर्ट में मिली लाश, 5 मृतक नाबालिग
पुलिस ने क्या कहा?
इस संबंध में कुट्टीपुरम पुलिस का कहना है कि लगभग एक वर्ष से इलाके के लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति के निजी बोरवेल से लोग पानी ले रहे थे. यह मोटर कृषि कार्य के लिए लिया गया था. केएसईबी ने किसान को चेतावनी दी थी कि किसी अन्य प्रायोजन के लिए इसका उपयोग करने पर उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा. उसने पंप बंद कर दिया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सेवाभारती की टीम ने यह फर्जी कहानी गढ़ी. सेवाभारती के लोग पिछले दो दिन से टैंकरों में पानी उपलब्ध करा रहे थे.