scorecardresearch
 

केरल में तेजी से बढ़ रही है बुजुर्गों की संख्या, 2031 तक युवाओं को पीछे छोड़ेंगे वृद्ध

एक चौंकाने वाला सर्वे सामने आया है. देश के सुदूर दक्षिण में स्थित राज्य केरल जो अब तक शिक्षा और महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक होने के लिए देश भर में जाना जा रहा था अब वहां बुजुर्गों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और 2031 तक ये युवाओं से भी अधिक हो जाएगी.

Advertisement
X
3.36 करोड़ की आबादी में 12.60 फीसदी हैं बुजुर्ग
3.36 करोड़ की आबादी में 12.60 फीसदी हैं बुजुर्ग

एक चौंकाने वाला सर्वे सामने आया है. देश के सुदूर दक्षिण में स्थित राज्य केरल जो अब तक शिक्षा और महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक होने के लिए देश भर में जाना जा रहा था अब वहां बुजुर्गों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और 2031 तक ये युवाओं से भी अधिक हो जाएगी. सामाजिक विकास संकेतों खासकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्रों में अच्छे रिकॉर्ड के बीच केरल में बुजुर्गों की संख्या बढ़ रही है और जनसंख्या वृद्धि दर घट रही है जिससे वहां जनसांख्यिकी बदलाव देखने को मिल सकता है.

Advertisement

सेंटर फॉर डेवलपमेंट स्टडीज द्वारा वहां के लोगों पर कराए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि वहां कुल जनसंख्या में वृद्धों की संख्या बढ़ रही है और एक अनुमान के मुताबिक उसमें और वृद्धि हो सकती है. वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक केरल की आबादी कुल 3.36 करोड़ है जिनमें से 12.6 फीसदी आबादी 60 साल से ऊपर की उम्र वालों की है.

इस स्टडी के अनुसार राज्य में वृद्धों की संख्या 2.3 फीसदी की दर से बढ़ रही है. 70-80 साल की उम्र के लोगों की संख्या में सबसे अधिक वृद्धि हुई है. स्टडी के मुताबिक, वृद्ध महिलाओं की संख्या वृद्ध पुरुषों से ज्यादा है. केरल में 1981 के जनगणना के बाद से प्रत्येक दशक में बुजुर्गों की संख्या में 10 लाख की वृद्धि हुई है. इसके मुताबिक 80 साल से अधिक के बुजुर्गों की संख्या में 1981-2001 तक प्रत्येक जनगणना में एक लाख बढ़ी है जबकि इसमें 2011 की जनगणना में 2 लाख की वृद्धि हुई. अगर यह ट्रेंड लगातार चलता रहा तो 2021 से 2031 के बीच में वहां युवाओं से ज्यादा बुजुर्गों की संख्या होगी. यह स्टडी केरल के 7582 घरों, 10027 बुजुर्गों और 300 मोहल्लों में किया गया.

Advertisement
Advertisement