scorecardresearch
 

केरलः बम बना रहे RSS वर्कर के घर में ब्लास्ट, पुलिस को मिला आधा किलो गन पावडर

घटना के बाद पहुंची पुलिस ने रघु के घर से आधा किलो गन पावडर बरामद किया है. पुलिस को शक है कि बम बनाते वक्त घर में ब्लास्ट हुआ. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement
X
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (फाइल)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (फाइल)

Advertisement

केरल के कुन्नुर में बम बना रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता के घर में ही ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के चलते संघ कार्यकर्ता का घर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब संघ का कार्यकर्ता वालायंगदन रघु अपने घर में बम बनाने में लगा हुआ था.

घटना के बाद पहुंची पुलिस ने रघु के घर से आधा किलो गन पावडर बरामद किया है. पुलिस को शक है कि बम बनाते वक्त घर में ब्लास्ट हुआ. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement