केरल के पत्रकार केएम बशीर को कुचलने के आरोप में आईएएस अफसर श्रीराम वेंकटरमण को गिरफ्तार करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके साथ ही श्रीराम वेंकटरमण को निलंबित कर दिया गया है.
शनिवार को मलयालम अखबार में काम करने वाले केएम बशीर अपनी बाईक से जा रहे थे, तभी नशे में धुत्त आईएएस अफसर श्रीराम वेंकटरमण ने अपनी कार से टक्कर मार दी थी. इस हादसे में केएम बशीर की मौत हो गई थी.
35 वर्षीय बशीर की मौत उस वक्त हुई जब आईएएस अधिकारी की कार हाई स्पीड से उनकी बाइक को टक्कर मारती हुई आगे निकल गई. अधिकारी एक पार्टी से नशे में धुत होकर लौट रहा था. बताया जा रहा है कि जब वह अपनी कार से उतरे तो नशे में ही था.
मलयालम डेली सिराज के ब्यूरो चीफ बशीर को दुर्घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें इतनी गंभीर चोटें आईं कि उनकी मौत हो गई है.
जहां यह रोड एक्सीडेंट हुआ, वहां से अस्पताल ज्यादा दूर नहीं था. पुलिल ने धारा 279(गलत तरीके से ड्राइविंग), 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.