scorecardresearch
 

NewsWrap: केरल के सभी जिलों से हटा रेड अलर्ट, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

केरल में बाढ़ से आई आफत के बीच राहत की खबर ये है कि सभी जिलों में जारी किया गया रेड अलर्ट अब वापस ले लिया गया है. हालांकि केरल में जीवन पटरी पर लौटने पर काफी समय लग सकता है. एक साथ पढ़िए सोमवार सुबह की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
राहत एवं बचाव कार्य जारी
राहत एवं बचाव कार्य जारी

Advertisement

1- केरल: सभी जिलों से हटा रेड अलर्ट, अब तक 370 की मौत, 7 लाख लोग राहत शिविरों में

केरल में आए जल प्रलय से मची तबाही रुकने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को बारिश थमने से आखिरकार लोगों ने थोड़ी राहत की सांस जरूर ली, मगर इससे पहले भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से मची त्रासदी ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया और सैकड़ों की जानें ले लीं.

2- Asian Games DAY-2 LIVE: शूटर्स, महिला पहलवानों से पदक की उम्मीद

18वें एशियाई खेलों का आज दूसरा दिन है. पहले दिन भारत की झोली में दो पदक आए. पहलवान बजरंग पूनिया ने गोल्ड मेडल जीता. इसके अलावा शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला. खेलों के दूसरे दिन भी देश को शूटर्स और पहलवानों से ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने की उम्मीद होगी. आज शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल में पुरुषों और महिलाओं के इवेंट के साथ साथ ट्रैप मुकाबलों में भी गोल्ड मेडल दांव पर होगा.

Advertisement

3- हार्दिक की हिरासत को लेकर सूरत में आगजनी और तोड़फोड़

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को अहमदाबाद पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने का असर सूरत में देखने को मिला. शहर के पाटीदार बाहुल्य इलाके वराछा के योगी चौक में रविवार रात को बीआरटीएस बस में आगजनी और तोड़फोड़ की गई. रविवार रात को पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के आंदोलनकारियों ने अहमदाबाद में हुई पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को हिरासत में लिए जाने के विरोध में बीआरटीएस बस में आग लगा दी.

4- केरल में क्यों मची तबाही, क्या बांध खोलने में देरी हुई या मॉनसूनी हवा बनी वजह?

केरल में प्रकृति ने सदी की सबसे बड़ी तबाही मचाई है. जल प्रलय ने 370 जिंदगियां लील ली हैं. सात लाख से अधिक लोग बेघर हो गए हैं. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक बाढ़ से 20 हजार करोड़ का नुकसान हो गया है. बारिश में इतना ज्यादा नुकसान होने से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसे हालात क्यों बने. हालांकि अभी इसका कारण तलाशने में तो वक्त लगेगा, क्योंकि फिलहाल सारा जोर राहत और बचाव कार्यों पर है. लेकिन सवाल तो उठने शुरू हो ही गए हैं. ज्यादा बारिश तो हुई लेकिन बारिश अकेली जिम्मेदार नहीं है.

5- क्या प्रियंका की सगाई पार्टी का है ये केक? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Advertisement

इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को रिलेशनशिप में आए 1 साल का वक्त हो चुका है. 1 साल के अंदर ही इस रिलेशनशिप ने कई सारे रूप लिए हैं. प्रियंका और निक की सगाई हो चुकी है. साथ ही प्रियंका के घर पर रोका सेरेमनी भी रखी गई. इस दौरान निक के माता-पिता भी वहां उपस्थित थे. इस खास मौके के सेलिब्रेशन का एक ताजा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें जो केक है वो निक और प्रियंका की सगाई का माना जा रहा है.

Advertisement
Advertisement