scorecardresearch
 

केतन देसाई का एमसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा

रिश्वतखोरी के आरोपों का सामना कर रहे केतन देसाई ने स्वायत्त निकाय भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X

रिश्वतखोरी के आरोपों का सामना कर रहे केतन देसाई ने स्वायत्त निकाय भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बिना जरूरी बुनियादी संरचना के विद्यार्थियों की पहली बैच को प्रवेश देने की पंजाब के एक चिकित्सा महाविद्यालय को इजाजत देने के ऐवज में रिश्वत लेने के आरोप में गत 22 अप्रैल को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये गये देसाई ने अपना इस्तीफा एमसीआई उपाध्यक्ष पी. सी. केशवकुट्टी नायर को सौंप दिया है.

सूत्रों ने कहा कि एमसीआई के उपाध्यक्ष ने त्याग पत्र को स्वास्थ्य मंत्रालय के पास भेज दिया है. भारतीय चिकित्सा परिषद कानून 1933 के तहत गठित एमसीआई के मुख्य कामकाज में चिकित्सा शिक्षा में समान मानक सुनिश्चित कराना और भारत में तथा विदेश में दी जाने वाली चिकित्सा डिग्रियों को मान्यता देना शामिल है.

Advertisement
Advertisement