रिश्वतखोरी के आरोपों का सामना कर रहे केतन देसाई ने स्वायत्त निकाय भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बिना जरूरी बुनियादी संरचना के विद्यार्थियों की पहली बैच को प्रवेश देने की पंजाब के एक चिकित्सा महाविद्यालय को इजाजत देने के ऐवज में रिश्वत लेने के आरोप में गत 22 अप्रैल को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये गये देसाई ने अपना इस्तीफा एमसीआई उपाध्यक्ष पी. सी. केशवकुट्टी नायर को सौंप दिया है.
सूत्रों ने कहा कि एमसीआई के उपाध्यक्ष ने त्याग पत्र को स्वास्थ्य मंत्रालय के पास भेज दिया है. भारतीय चिकित्सा परिषद कानून 1933 के तहत गठित एमसीआई के मुख्य कामकाज में चिकित्सा शिक्षा में समान मानक सुनिश्चित कराना और भारत में तथा विदेश में दी जाने वाली चिकित्सा डिग्रियों को मान्यता देना शामिल है.