सुप्रीम कोर्ट ने शेयर ब्रोकर केतन पारेख को एक अन्य कनफिना म्युचुअल फंड घोटाले के मामले में जमानत दे दी. पारेख 1992 में हुए शेयर घोटाला मामले में दोषी करार दिए गए हैं.
मुंबई की विशेष अदालत ने एक अप्रैल को पारेख, हितेन दलाल सहित चार अन्य आरोपियों को कनफिना फाइनेंस सर्विस लिमिटेड के साथ आपराधिक षड्यंत्र, निधियों का दुर्विनियोजन और धोखा करने के आरोप में एक वर्ष की सजा सुनाई थी.