दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने जामा मस्जिद पर आतंकी हमले सहित कई मामलों में वांटेड इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी एजाज शेख को बीती रात यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया.
विशेष आयुक्त (स्पेशल सेल) एसएन श्रीवास्तव ने बताया, 'इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी एजाज शेख को गिरफ्तार किया गया है. उसे शुक्रवार रात सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया. जामा मस्जिद हमले सहित कई आतंकी हमले में वह शामिल था.'
एजाज शेख पुणे का निवासी है. वह तकनीकी एक्सपर्ट माना जाता है और इंडियन मुजाहिदीन का महत्वपूर्ण सदस्य है. वह लंबे समय से फरार था और एक गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल सेल की टीम ने उसे पकड़ा.
एजाज शेख की गिरफ्तारी इंडियन मुजाहिदीन के लिए एक और बड़ा झटका है. गौरतलब है कि इस साल मार्च में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया था.