scorecardresearch
 

जानें क्या हैं भारत-पाक वार्ता के अहम मुद्दे?

26/11 के मुंबई हमले की आंच में झुलसे रिश्तों पर मरहम लगाने के लिए भारत पाक विदेशमंत्रियों की मुलाकात में कौन से मुद्दे अहम होंगे.

Advertisement
X
भारत-पाक वार्ता
भारत-पाक वार्ता

26/11 के मुंबई हमले की आंच में झुलसे रिश्तों पर मरहम लगाने के लिए भारत पाक विदेशमंत्रियों की मुलाकात में कुछ मुद्दे जो अहम होंगे-
1. 26/11 की पाकिस्तान में चल रही जांच और अदालती कार्रवाई में पाकिस्तान का रवैया और प्रगति.
2. गुलाम नबी फई को कश्मीर पर प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए आईएसआई की फंडिंग.
3. श्रीनगर मुजफ्फराबाद बस सेवा के फेरे बढ़ाने का मुद्दा.
4. एलओसी पार कर सड़क के जरिए होने वाले व्यापार के दिनों में बढ़ोत्तरी और लाइसेंस नियमों में रियायत.
5. पीपुल टू पीपुल कॉन्टैक्ट बढ़ाने के कदम.
6. सुरक्षा-वाणिज्य-जल और सियाचीन के मुद्दे पर बातचीत.

Advertisement

पर इन मुद्दों पर बातचीत से क्या हासिल होगा तब जबकि सहमति की मुलाकात से पहले ही असहमतियां तय हो चुकी हैं.

विदेश सचिवों की मुलाकात में तय पाया गया है कि-
मुलाकात के बात साझा प्रेसवार्ता नहीं होगी.
भारत-पाक विदेशमंत्री अलग-अलग प्रेस को संबोधित करेंगे.

कौन हैं हिना रब्बानी खार
हांलाकि भारतीय विदेशमंत्री पाक विदेशमंत्री और प्रतिनिधि मंडल को रात के खाने पर हैदराबाद हाउस में मिलेंगें और एसएम कृष्णा पाकिस्तानी दूतावास में आयोजित भोज में हिस्सा लेंगे.

डिप्लोमेसी एक्सपर्टस का मानना है कि भारत पाक रिश्तों में बदलाव के जरूरी है कि सोच बदले.

अब हैदराबाद हाउस में 11 बजे के बाद जो भी होगा उसका इंतजार देश को है क्योंकि मुद्दा पाकिस्तान के खिलाफ उठने वाले तमाम सवालों के जवाब का है जो आपसी रिश्तों की मजबूती के लिए बेहद जरूरी हैं.

Advertisement

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement