scorecardresearch
 

वेतन आयोग ने की सबको OROP की सिफारिश, जानिए रिपोर्ट की 10 खास बातें

7वें वेतन आयोग ने गुरुवार रात अपनी रिपोर्ट सौंप दी. आयोग की सिफारिशों के मुताबिक केंद्रीय कर्मियों का न्यूनतम वेतन तीन गुना तक बढ़ जाएगा.

Advertisement
X
सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़ना तय
सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़ना तय

7वें वेतन आयोग ने गुरुवार रात अपनी रिपोर्ट सौंप दी. आयोग की सिफारिशों के मुताबिक केंद्रीय कर्मियों का न्यूनतम वेतन तीन गुना तक बढ़ जाएगा. आयोग ने वेतन में 3 फीसदी सालाना इंक्रीमेंट की और सभी कर्मचारियों के लिए वन रैंक वन पेंशन (OROP) की सिफारिश भी की है. इसके दायरे में 10 साल पहले रिटायर हुए कर्मचारी भी आएंगे. सिफारिशें 1 जनवरी 2016 से लागू हो सकती हैं. इन सिफारिशों से 47 लाख कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.

Advertisement

आयोग की रिपोर्ट की 10 बड़ी बातें.

1. न्यूनतम वेतन 7000 से बढ़ाकर 18,000 रुपये प्रति माह किया जाए.
2. हाउस रेंट 30 से घटाकर 24% किया, पर असर नहीं क्योंकि न्यूनतम वेतन बढ़ेगा.
3. ग्रैच्यूटी 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाए.
4. जब भी डीए 50% बढ़ेगा, ग्रैच्यूटी सीमा 25% बढ़ेगी.
5. अधिकतम वेतन सवा दो लाख रुपये प्रति माह होगा.
6. ग्रुप ए के अफसरों को अब आईएएस अधिकारी के बराबर तनख्वाह मिलेगी.
7. पैरामिलिट्री फोर्स के जवान की ड्यूटी के दौरान मौत पर शहीद का दर्जा.
8. ऑटोनॉमस बॉडीज, यूनिवर्सिटी और पीएसयू कर्मियों को भी मिलेगा फायदा.
9. 52 तरह के भत्ते खत्म होंगे, 36 को मौजूदा भत्तों में शामिल किया जाएगा.
10. ग्रेड और पे बैंड खत्म, पेंशन में 24 फीसदी तक की बढ़ोतरी की सिफारिश.

Advertisement
Advertisement