निजी क्षेत्र की किंगफिशर एयरलाइंस की पुनरोद्धार को लेकर अनिश्चितता के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने कहा है कि एयरलाइन को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के समक्ष एक संतोषजनक परिचालन योजना रखनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि एयरलाइन को अपने कर्मचारियों, अंशधारकों तथा यात्रियों के हित के लिए राहत योजना पर काम करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि किंगफिशर ने अपने लाइसेंस का नवीकरण नहीं कराया है, जो 31 दिसंबर, 2012 को समाप्त हो गया है.
मंत्री ने कहा, ‘आज उनके पास लाइसेंस नहीं है. यदि वे आज ही उड़ान भरने का फैसला करते हैं, तो उन्हें नए आपरेटर की तरह कागजी कार्यवाही नहीं करनी होगी. उन्हें सिर्फ इतना करना होगा कि वे डीजीसीए को संतोषजनक परिचालन योजना सौंपे.
सिंह ने कहा कि एयरलाइन को अपने कर्मचारियों, बैंकों, अंशधारकों और यात्रियों के लिए फिर से खड़ा होना चाहिए.