scorecardresearch
 

खबर लहरिया को जर्मनी में मिला अवार्ड

भारत के आनलाइन अखबार 'खबर लहरिया' को श्रेष्ठ ऑनलाइन एक्टिविज्म के लिए जर्मनी में अवार्ड प्रदान किया गया है. खबर लहरिया को ग्रामीण इलाकों में रह रही महिला पत्रकारों का एक समूह निकालता है.

Advertisement
X

भारत के आनलाइन अखबार 'खबर लहरिया' को श्रेष्ठ ऑनलाइन एक्टिविज्म के लिए जर्मनी में अवार्ड प्रदान किया गया है. खबर लहरिया को ग्रामीण इलाकों में रह रही महिला पत्रकारों का एक समूह निकालता है.

Advertisement

दायचे वेले ने यहां आयोजित कार्य्रकम में खबर लहरिया को 'विशेष ग्लोबल मीडिया फोरम अवार्ड' प्रदान किया. इस अखबार की संपादकीय समन्वयक पूर्वी भार्गव ने कहा, 'यह अवार्ड हासिल करना उत्साजनक है. यह उत्तर प्रदेश व बिहार के पिछड़े इलाकों की महिलाओं के प्रयासों की पुष्टि है'

खबर लहरिया आठ पन्नों का स्थानीय समाचार पत्र है जिसे 40 ग्रामीण महिला पत्रकार निकालती हैं. इस अखबार की लगभग 6000 प्रतियां छपती हैं जो उत्तर प्रदेश व बिहार के 600 गांवों में जाती हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement