गांधी जयंती के अवसर पर खादी ग्रामोद्योग भवन ने गुरुवार से अपने विभिन्न आउटलेट्स पर खादी की सालाना बिक्री शुरू की. यह विशेष बिक्री जनवरी, 2015 तक चलेगी.
सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम मंत्रालय में सचिव माधव लाल ने बताया कि खादी विशेष छूट बिक्री अभियान 108 कार्यदिवसों तक चलेगा. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि खादी उत्पादों पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी, जबकि छात्र-छात्राओं को पांच प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
खादी उत्पादों में सिल्क व कॉटन की साड़ियां, उनी व पश्मीना शॉल, हर्बल उत्पाद जिसमें कॉस्मेटिक्स, खाने का सामान व सिलेसिलाए परिधान आदि शामिल हैं.