बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्रियों शेख हसीना और खालिदा जिया ने आम चुनाव की प्रचार रैलियों में एक दूसरे पर हत्या का षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है.
सरकार ने स्पष्ट रूप से दोनों महिला नेताओं की सुरक्षा को लेकर किसी खतरे से इनकार किया है. दोनों महिला नेता मतदाताओं की भावनाओं को उभारने के लिए हत्या के षडयंत्र का उपयोग विभिन्न चुनाव रैलियों में कर रही हैं.
हसीना ने बुधवार को खालिदा पर नाटक करने का आरोप लगाया. खालिदा ने इससे पहले अपनी चुनाव रैली पर ग्रेनेड फेंकने के खुद की हत्या का षडयंत्र रचे जाने का आरोप लगाया था.
हसीना ने कहा कि ग्रेनेड खालिदा के रैली स्थल से पांच किलोमीटर दूर और सभा समाप्त होने के दो घंटे बाद बरामद किए गए थे.