कर्नाटक में बेंगलुरु स्थित केंद्रीय अपराध शाखा ने कथित खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह को गिरफ्तार किया है. इसके बाद इसे पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पंजाब से भागकर जरनैल सिंह बेंगलुरु छुपा हुआ था. पुलिस ने बताया कि जरनैल सिंह सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर रहा था और किरायेदार बनकर रह रहा था.
दरअसल, पंजाब पुलिस को जानकारी मिली थी कि जरनैल सिंह बेंगलुरु में रह रहा है. बता दें कि पंजाब पुलिस की ओर से वांछित जरनैल सिंह के खिलाफ फरवरी 2019 में आंतरिक सुरक्षा संभाग ने मामला दर्ज किया था और मामले की जांच शुरू की थी.
पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने इस मामले में एजेंसी को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद जरनैल सिंह की तलाशी बढ़ाई गई, जिसके बाद उसे पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया. पंजाब पुलिस अब गिरफ्तार शख्स से पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी ले रही है.
खालिस्तान मूवमेंट को पाकिस्तान का सहारा!
पाकिस्तान खालिस्तान के जरिए भारत में अलगाववाद को भड़काने की पूरी कोशिश कर रहा है. बीते साल अक्टूबर में ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान आईएसआई, कश्मीर और खालिस्तानी आतंकियों को एक साथ मिलाकर भारत में अपनी आतंकी गतिविधियों को तेज करने को कहा था.
पाकिस्तान ने आतंक फैलाने के लिए कश्मीर खालिस्तान रेफरेंडम फ्रंट नाम से एक नया गुट बनाया था. चूंकि कश्मीर में सुरक्षाबलों की सक्रियता और इंटेलिजेंस की सतर्कता के चलते पाकिस्तान की यह चाल कामयाब नहीं हो पा रही है. भारत की खुफिया एजेंसियां लगातार खालिस्तानी मूवमेंट पर नजर रखे हुई हैं.