scorecardresearch
 

खानाखराब: पतंग को ढील दो, मगर खेंचो भी

गुजरात में मकर संक्रांति को उत्तरायण कहते हैं. सूर्य इस दिन उत्तर की ओर चल पड़ता है, दिन रात से लम्बे होने का अभियान आरंभ करता है. लोग पतंग उड़ाते हैं और आसमान पतंगों से भर जाता है. इस बार भी उत्तरायण में वही सब हुआ पर रंग थोड़ा राजनीतिक है मौसम की तरह.

Advertisement
X
अहमदाबाद में मोदी के साथ पतंग उड़ाते सलमान
अहमदाबाद में मोदी के साथ पतंग उड़ाते सलमान

गुजरात में मकर संक्रांति को उत्तरायण कहते हैं. सूर्य इस दिन उत्तर की ओर चल पड़ता है, दिन रात से लम्बे होने का अभियान आरंभ करता है. लोग पतंग उड़ाते हैं और आसमान पतंगों से भर जाता है. इस बार भी उत्तरायण में वही सब हुआ पर रंग थोड़ा राजनीतिक है मौसम की तरह.

Advertisement

चुनावी वसंत पांच साल की ठिठुरन झाड़ कर धमका है. पूरे देश में पतंगबाजी शबाब पर है. अंग्रेजी में पतंगबाजी या काइट-फ्लाइंग थोड़ा निगेटव माने रखता है. गुजरात के अगुआ पर अंग्रेजी वाली पतंगबाजी का आरोप है. थोड़े हौले उड़ रहे हैं आजकल.

पतंगबाजी बहुत रोचक हो जाता है जब एक-दूसरे की पतंग काटने की होड़ हो. जब चाइनीज पतंग मार्केट में नए आए थे तो पुराने पतंगबाजों के सामने बड़ी मुसीबत आ गई थी. कागज की जगह प्लास्टिक की पतंग जिसकी डोर काटे न कटे. जब तनिक अंदाजा आया तो वह भी कटने लगे पर शुरू में बहुत किचाहिन किया. इस बार भी मार्केट में नया पतंग आया है. आप पतंग. जनता भी इनको खूब ढील दे रही है. दिल्ली वालों ने जब इस नए पतंग को यमुना तीरे उड़ाया, तब से इसके हौसले आसमान में हैं. पेंच पर पेंच. खेंच पर खेंच. दिखते अनाड़ी हैं पर मांजा मंजा हुआ है.

Advertisement

एक युवा पतंगबाज हैं जो दस सालों से प्रैक्टिस में लगे हैं. इस बार लोग उनको छत पर धकेल रहे हैं कि चढ़ जा बेटा, उड़ा ले अपनी भी. पतंग लट्टू है, पर फिरकी फिराने में सिर फिर रहा है. ऊपर से ये जहां खड़े हैं, वहां हवा भी उल्टी चल रही है. पतंग उड़ने में हवा का बड़ा महत्त्वपूर्ण रोल होता है.

अनुकूल हवा में बूढ़े भी अपनी उड़ा ले गए थे. अब हवा अनुकूल नहीं है तो युवा की हवा निकल रही है.

जब पतंग हवामान हो तो आदमी ढील देता जाता है. खेंच का खयाल तक नहीं आता है. पर हवा के साथ समस्या यही है. ये दिखती नहीं. पता नहीं चलता कब पलट जाए और पतंग हिचकोले लेने लगे. हर पतंग को ढील चाहिए उड़ने के लिए पर खेंच भी जरूरी है, नहीं तो पेंच में कटने का खतरा रहता है.

Advertisement
Advertisement