जाट और पटेल अब आरक्षण की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे. हरियाणा के नरवाना में बिनैण खाप ने शनिवार को बैठक कर यह एेलान किया. खाप प्रवक्ता रघबीर नैन ने कहा कि 20 या 21 सितंबर को बहादुरगढ़ में रैली करेंगे.
इस रैली में गुजरात में पटेलों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल को भी बुलाया है. खाप ने यह फैसला बीते दिनों हार्दिक पटेल के जाट और गुर्जर नेताओं से मुलाकात के बाद किया है.
13 से युवा जाट ब्रिगेड की भर्ती
नैन ने बताया कि 13 सितंबर से दनौदा में जाट युवा ब्रिगेड की भर्ती शुरू की जाएगी. इसमें बिनैण खाप के कालवन तपा, धमतान तपा व दनौदा तपा के गांवों
में से 5200 युवाओं को भर्ती करने का लक्ष्य रखा है.
28 को दिल्ली घेराव
नैन ने कहा कि 28 सितंबर को जाट समुदाय दिल्ली घेराव करेगा. केंद्र और राज्य सरकारों ने हमें दोयम दर्जे का समझ लिया है. नैन ने BJP को बिना जज्बात की पार्टी बताया.