अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. पवनजीत भनवाला ने कहा कि 14 जनवरी को उच्च्तम न्यायालय में खाप पंचायतें अपना पक्ष मजबूती से रखेंगी.
पंचायतों का पक्ष रखने के लिए 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश चंदपाल सिंह करेंगे. उन्होंने कहा कि न्यायालय के समक्ष वे सभी तथ्य साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत होंगे.
भनवाना ने जाट धर्मशाला में संवादाताओं से कहा कि तथाकथित विचाराधारा से जुड़े संगठन कालांतर से चली आ रही संस्कृति व परंपराओं को छिन्न-भिन्न करने के लिए विज्ञान सम्मत गोत्र परंपरा को विवादित बनाने पर तुले हुए हैं.
उन्होंने कहा कि भनवाला खाप सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष पूरे साक्ष्यों सहित मजबूती से रखेगी. इस विषय पर एक पुस्तक भी प्रकाशित की जाएगी जिसे न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी वितरित किया जाएगा. इस मौके पर भनवाला खाप के प्रवक्ता किताब सिंह भनवाना रोहतक से दीपक राठी हितेंद्र वकील रवि लोहान मौजूद थे.