scorecardresearch
 

बी फार्मा स्टूडेंट से घर में घुसकर बद्तमीजी, विरोध करने पर जिंदा जलाया

मध्यप्रदेश के खरगौन जिले में दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है. यहां कसरावद थाने के ओझरा गांव में बी फार्मा फाइनल ईयर की एक छात्रा को उसके तीन सहपाठियों ने जिंदा जला दिया. आरोपियों ने छात्रा के साथ उसी के घर पर ज्यादती करने की कोशिश की थी, जिसका विरोध करने की छात्रा को यह कीमत चुकानी पड़ी.

Advertisement
X
Khargone
Khargone

मध्यप्रदेश के खरगौन जिले में दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है. यहां कसरावद थाने के ओझरा गांव में बी फार्मा फाइनल ईयर की एक छात्रा को उसके तीन सहपाठियों ने जिंदा जला दिया. आरोपियों ने छात्रा के साथ उसी के घर पर ज्यादती करने की कोशिश की थी, जिसका विरोध करने की छात्रा को यह कीमत चुकानी पड़ी.

Advertisement

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) सुनील जॉली ने बताया, 'बी फार्मा की छात्रा 23 साल की निधि को घर में अकेला पाकर उसके तीन सहपाठी छात्र घुस गए और उसके साथ ज्यादती करने लगे. जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने शनिवार दोपहर लगभग 12.30 बजे उस पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जला दिया.

उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद गांव वाले पीड़िता को पास के अस्पताल ले गए जहां से उसे गंभीर हालत में उसे इंदौर रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, इस घटना में निधि 96 फीसदीजल चुकी थी. इंदौर के एक निजी अस्पताल में रविवार सुबह उसका निधन हो गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौत से पहले निधि का बयान मजिस्ट्रेट ने दर्ज करके सीलबंद लिफाफे में बंद कर दिया है. जॉली ने बताया कि मामले में तीनों आरोपी छात्रों अक्षय जोशी, अंकित राठौड़ और विशाल चौहान को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि निधि बोरवां में एक फार्मास्युटिकल कॉलेज में बी फार्मा फाइनल ईयर की छात्रा थी. यह कॉलेजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव का है. छात्रा घटना के समय घर में अकेली थी. घटना के वक्त उसके माता-पिता और भाई एक शादी समारोह में शामिल होने इंदौर गए हुए थे.

Advertisement
Advertisement