scorecardresearch
 

खेलगांव किले में तब्दील, एक हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात

राष्ट्रमंडल खेलगांव को किले में तब्दील कर दिया गया है और एक हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी सुरक्षा उपकरणों की मदद से चौबीसों घंटे परिसर की निगरानी में तैनात हैं.

Advertisement
X

राष्ट्रमंडल खेलगांव को किले में तब्दील कर दिया गया है और एक हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी सुरक्षा उपकरणों की मदद से चौबीसों घंटे परिसर की निगरानी में तैनात हैं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने परिसर के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किये हैं जहां भारत और विदेश के एथलीट और अधिकारी रुकेंगे.

खेलगांव तक पहुंचने के रास्ते में क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) के वाहनों को तैनात किया गया है जिस पर आईटीबीपी के सुरक्षाकर्मी बंदू लिये खड़े हैं और दिल्ली पलिस के कमांडोज ट्रैफिक पर करीबी नजर रखे हुए हैं.

खेल गांव के प्रवेश द्वार पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात है जिनमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी हैं. इसके अलावा ‘वाच टावर्स’ भी बनाये गये हैं जिस पर आईटीबीपी का कमांडो तैनात है.

वैद्य पास रखने वाले लोगों को ही खेलगांव में प्रवेश की इजाजत है और तीन तीन पुलिसकर्मी पास और धारक के चेहरे को मिलाने के बाद ही किसी को प्रवेश की इजाजत दे रहे हैं.

इसके बाद अगर किसी के पास बैग है तो इसे मैटल डिटेक्टर से चैक करने के बाद स्कैन किया जा रहा है और इसके बाद की कोई बैग अंदर ले जा सकता है. बैरियर्स और सीमेंट के ब्लाक्स भी बनाये गये हैं जबकि भूमिगत ‘मैटल स्टापर’ भी लगाये गये हैं जो सिर्फ एक बटन दबाते ही दौड़ते हुए बाहर को रोक देंगे.

Advertisement
Advertisement