scorecardresearch
 

खुर्शीद की सफाई, 'सियासी बातों का वक्‍त नहीं'

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ का गर्मजोशी से स्‍वागत करने और उनके साथ लंच करने को लेकर भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने सफाई पेश की है.

Advertisement
X
सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ का गर्मजोशी से स्‍वागत करने और उनके साथ लंच करने को लेकर भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने सफाई पेश की है.

Advertisement

सलमान खुर्शीद ने कहा है कि उन्‍होंने औपचारिक तौर पर राजा परवेज अशरफ का स्‍वागत किया और इस दौरान राजनीतिक मसलों पर कोई बात नहीं हुई. खुर्शीद ने कहा कि यह आपसी संबंधों के बीच चर्चा करने का मौका नहीं था.

सलमान खुर्शीद ने कहा कि पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री एक जायरीन की तरह भारत आए हैं, इसलिए उनसे अन्‍य मसलों पर चर्चा नहीं की गई. खुर्शीद ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ आतंकवाद के मसले पर भी कोई बातचीत नहीं हुई. उन्‍होंने कहा कि मेरे पास पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ आतंकवाद जैसे मुद्दे पर बात करने का अधिकार नहीं है.

खुर्शीद ने कहा, ‘हमने उनके कार्यक्रम के लिए सहमति दी और सब कुछ इसी के अनुरूप हुआ.’ बीजेपी सहित विपक्षी दलों द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की खातिर करने की जरूरत पर उठाए गए सवाल पर खुर्शीद ने कहा, ‘उन्हें खुद अपने इतिहास में झांकने की जरूरत है और वे जान जाएंगे कि हमने ऐसा क्यों किया.’ 

Advertisement

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बदलते-बिगड़ते रिश्ते के बीच पाकिस्‍तानी पीएम के दौरे को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो चुका है. राजा परवेज अशरफ के इस निजी दौरे पर सवालों की बौछार और सियासत इसलिए भी हो रही है, क्योंकि इसी साल जनवरी में जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर दो भारतीय सैनिकों की हत्या और हैदराबाद ब्लास्ट के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में खटास आई है.

Advertisement
Advertisement