scorecardresearch
 

कांग्रेस हाथी है, केजरीवाल हैं चींटीः खुर्शीद

केजरीवाल के तीखे हमलों का सामना करने वाले विधि मंत्री सलमान खुर्शीद महसूस करते हैं कि ‘एक चींटी’ कांग्रेस जैसे हाथी के लिए चुनौती नहीं हो सकती है. खुर्शीद ने कहा कि केजरीवाल अपने आरोपों के जरिये बड़े दलों को नष्ट कर उनका स्थान ग्रहण करने का सपना पाले हुए हैं जो कभी पूरा नहीं होगा.

Advertisement
X
सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद

केजरीवाल के तीखे हमलों का सामना करने वाले विधि मंत्री सलमान खुर्शीद महसूस करते हैं कि ‘एक चींटी’ कांग्रेस जैसे हाथी के लिए चुनौती नहीं हो सकती है. खुर्शीद ने कहा कि केजरीवाल अपने आरोपों के जरिये बड़े दलों को नष्ट कर उनका स्थान ग्रहण करने का सपना पाले हुए हैं जो कभी पूरा नहीं होगा. मंत्री ने कहा कि केजरीवाल स्वयं अपने एनजीओ को विदेशों से चंदा मिलने जैसे आरोपों का सामना कर रहे हैं, उन्हें दूसरों पर कीचड़ उछालने की बजाए इन सवालों का उत्तर देना चाहिए.केजरीवाल ने सलमान खुर्शीद एवं उनके परिवार द्वारा संचालित एनजीओ में कथित वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए निशाना बनाया है. खुर्शीद ने एक साक्षात्कार में उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि उन्होंने केजरीवाल को फर्रूखाबाद की प्रस्तावित यात्रा करने पर धमकी दी थी.

Advertisement

अभी और खुलासे करूंगाः अरविंद केजरीवाल
उन्होंने कहा, ‘मैं केजरीवाल को क्यों धमकी दूंगा? किस लिए धमकी दूंगा? इससे मुझे क्या हासिल होगा? आप क्या समझते हैं कि उनका कद, स्तर और व्यक्तित्व ऐसा है कि मैं उनपर ध्यान दूंगा.’ खुर्शीद ने कहा, ‘वह (केजरीवाल) काफी छोटे हैं. इतने छोटे हैं कि हमारी पार्टी से संघर्ष कर सके. एक चींटी किसी हाथी को नहीं समाप्त कर सकती. हाथी की सूंड में सैकड़ों की संख्या में घुसने पर भी चींटी उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकती.’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह मानते हैं कि कांग्रेस और भाजपा जैसे राजनीतिक दलों से जुड़े भ्रष्टाचार विवाद से राजनीति में कदम रखने वाले नये लोगों को फायदा होगा, विधि मंत्री ने कहा, ‘यह केवल एक सपना है.’ उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग ऐसा सपना पाले हुए हैं कि वे अव्यवहारिक और बेतुके हमलों से सभी चीजों और वषरे का इतिहास रखने वाले राजनीतिक दलों को नष्ट कर सकते है. उन लेगों का मानना है कि इससे ये दल समाप्त हो जायेंगे और उनके लिए रास्ता साफ हो जायेगा.’
सलमान खुर्शीद ने दी अरविंद केजरीवाल को खुली धमकी

Advertisement

खुर्शीद ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि इस तरह से ‘सभी को समाप्त करने’, ऐसे सभी चीजों को जला देने का आचरण और ऐसा समझना कि इस राख पर नये भारत का निर्माण होगा और इस नये भारत में ऐसे छोटे समूहों और दलों को सत्ता में आने का मौका मिलेगा. ऐसा सोचना केवल उनका सपना मात्र है.’केजरीवाल के एनजीओ को विदेशी चंदा मिलने के बारे में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के आरोपों की पुष्टि करने से बचते हुए विधि मंत्री ने कहा कि इन सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाना चाहिए और सिंह ने काफी संख्या में अच्छी सामग्री एकत्र की है. खुर्शीद ने कहा, ‘यह अजब बात है कि वे किसी से भी सवाल पूछते हैं और जवाब की उम्मीद करते है लेकिन उनसे पूछे गए प्रश्नों का उत्तर नहीं देते. केजरीवाल को इनका उत्तर देना चाहिए. भारत आने के तीन घंटे के भीतर मैंने इसका उत्तर दिया था.’ विधि मंत्री ने हरियाणा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा से जुड़े भूमि सौदों में अनियमिता के आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया.

उन्होंने कहा, ‘इसमें ऐसा कुछ भी गलत नहीं है कि हमें छिपाने की जरूरत पड़े. यह गलत बात है कि आप किसी निजी कारोबारी के मामलों में दखल दें और कहें कि वह किसी से जुड़ा हुआ है.’ खुर्शीद ने कहा कि वह जानते हैं कि यह हमला किसी निजी कारोबारी पर नहीं बल्कि उनके नेतृत्व के खिलाफ है. विधि मंत्री ने उन बातों को भी खारिज कर दिया कि वाड्रा से जुड़े भूमि सौदों से पार्टी की छवि धूमिल हुई है.विधि मंत्री ने कहा, ‘कोई व्यक्ति आपके बारे में गलत बातें कहता है क्योंकि उसे उम्मीद होती है कि कुछ लोग उसकी बातों को मान लेंगे और अगर कुछ लोग इन बातों को मानते हैं तब यह दुखद और त्रासद होगा. लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा.’केजरीवाल के फर्रूखाबाद जाने के बारे में चुनौती से जुडे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किये जाने का उल्लेख करते हुए खुर्शीद ने कहा, ‘अगर आप समझते हैं कि कोई खबर तोड़ मरोड़ कर पेश किया जाने के बिना नहीं बन सकती, तब मैं कहूंगा कि पूरी बात पेश करें और लोगों को निर्णय करने दें.’
जानें सलमान खुर्शीद की शख्सियत को...

Advertisement

खुर्शीद ने कहा कि केजरीवाल के फर्रूखाबाद जाने के बारे में उनका कहना था कि केजरीवाल वहां जाए और अपने आरोपों पर प्रतिक्रिया प्राप्त करके लौटें. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कहा कि वह अपने खून का इस्तेमाल करेंगे, उनका आशय था कि वह अपने खून का उपयोग अपनी कहानी लिखने के लिए करेंगे. खुर्शीद ने कहा, ‘मैं अपनी कलम में किसी दूसरे व्यक्ति के खून का इस्तेमाल नहीं करूंगा. मैं हिंसा और नुकसान पहुंचाने के बारे में कुछ नहीं कहता. मैं किसी व्यक्ति को नीचा दिखने के बारे में कुछ नहीं कहता. तब मैं धमकी कैसे दे सकता हूं.’ यह पूछे जाने पर एक प्रबुद्ध और सौम्य राजनीतिक किस प्रकार से केजरीवाल के खिलाफ आक्रामक भाषा का इस्तेमाल कर सकता है, विधि मंत्री ने कहा, ‘मैं मशीन नहीं हूं. मैं एक मनुष्य हूं.’
आखिर कौन हैं अरविंद केजरीवाल?

उन्होंने कहा कि वह जब विदेश में थे तब सड़कों पर प्रदर्शन करने वाले लोग बयान दे रहे थे कि ‘मुझे गिरफ्तार किया जाना चाहिए. मेरी पत्नी को गिरफ्तार किया जाए.’ यह पूछे जाने पर क्या उनके मन में कोई कड़वाहट या नाराजगी है, खुर्शीद ने कहा, ‘कभी कभी यह कड़वाहट जैसी लगती है, कभी कभी नाराजगी. कभी यह दुखद होता है. कभी कभी मैं सोचता हूं कि यह चिंता की बात है. केवल अपने बारे में ही चिंता नहीं बल्कि उस संस्थान के बारे में जिसका मैं प्रतिनिधित्व करता हूं. विधि मंत्री के रूप में अगर मैं इसका बचाव नहीं कर सकता तब मैं अपनी पार्टी और सरकार का कैसे बचाव करूंगा.’ यह पूछे जाने पर कि कुछ लोगों का मानना है कि वह एनजीओ से जुड़े विशिष्ठ सवालों का उत्तर नहीं दे सके, उन्होंने कहा, ‘कैसे आरोप? सबूत कहां है?’खुर्शीद ने कहा कि मूल मुद्दा यह है कि क्या शिविरों का आयोजन किया गया था या नहीं. उन्होंने कहा कि सुनने में मदद करने वाले उपकरण, तिपहिया वाहन जैसे उपकरण ऐसे लोगों को दिए जा सकते हैं ,जिन्हें इसकी जरूरत हो. तीन लोगों ने कहा कि उनका उपकरण दूसरे लोग ले गये.
खुर्शीद के ट्रस्ट के खिलाफ जांच शुरू

Advertisement

विधि मंत्री ने कहा कि, ‘मुझे विश्वास है कि मैं इससे निकल आउंगा. अगर मैं अदालत में साबित कर दूं कि शिविरों का आयोजन किया गया था और अदालत मुझे पैसा देती है, क्या मेरा जीवन पहले जैसा सामान्य हो पायेगा.’खुर्शीद उन प्रश्नों को टाल गए जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या विधि मंत्री के तौर पर उनके पास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के बच्चों से जुड़े कथित अनियमितता के मामलों के बारे में साक्ष्य है जैसा दावा दिग्विजय सिंह ने किया है.

नितिन गडकरी पर केजरीवाल के हमले के बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो कुछ कहा है, उससे आगे वह कुछ नहीं कहना चहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं इतना कहना चाहूंगा कि पिछले कुछ महीनों में अपने क्या किया कृपया आप इस पर ध्यान दें.’

Advertisement
Advertisement