अपने साथी कैदी की हत्या कर उसका मांस खाने वाले कैदी ने आज फ्रांसीसी अदालत को रोंगटे खड़े करने वाला किस्सा सुनाया.
कैदी ने कहा कि यौन कुंठा के कारण उसने अपने साथी की हत्या कर दी और मानवीय मांस खाने की उत्सुकता के कारण उसने शव से फेफड़ा निकालकर पकाया और उसे खाया.
हत्यारे कैदी निकोलस कोगेन को अंतरराष्ट्रीय मीडिया ‘फ्रेंच हनीबल लेस्टर’ के नाम से सुखिर्यों में लाये हुए है. उसने थियर बाउड्रे की हत्या कर दी थी.
उत्तरी शहर रुएन में उसका मुकदमा चल रहा है. उसने बाउड्रे की हत्या का एक-एक कर किस्सा सुनाया.