इजरायली और फलीस्तीन के बीच शांति वार्ता की ठीक पूर्व संध्या पर ‘वेस्ट बैंक’ के पास चार इस्राइली नागरिकों को मौत के घाट उतार दिए जाने की घटना के बारे में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने प्रतिज्ञा की कि हत्यारों को ढूंढकर उन्हें सजा दी जाएगी.
वाशिंगटन में फलस्तीन के साथ शांति वार्ता के लिए पहुंचे नेतन्याहू ने कहा, ‘हम गवाह हैं कि कैसे चार निर्दोष इस्राइली नागरिकों की वीभत्स तरीके से हत्या कर दी गई. इन हत्याओं के साथ ही इजरायली में सात और लोग अनाथ हो गए हैं और इजरायली में शोक की लहर है. हम अपने इन नागरिकों के खून को यूं ही जाया नहीं होने देंगे और हत्यारों को ढूंढकर उन्हें और उनके मालिकों को सजा देंगे. हम आतंकियों को यह निर्णय नहीं लेने देंगे की इजरायली कहां रहे और हमारी अंतिम सीमा क्या हो.’
वहीं नेतन्याहू के एक स्टाफ के अनुसार प्रधानमंत्री ने सुरक्षा बलों को यह आदेश दे दिया है कि वो ‘कूटनीतिक बाधाओं’ की परवाह किए बिना हत्यारों को ढूंढ निकालें. गौरतलब है कि हमास ने इन इजरायली नागरिकों की हत्याओं की जिम्मेदारी ली है.