scorecardresearch
 

असम में एनडीएफबी के हमलों में 34 की मौत, 30 जख्मी

असम के कोकराझार और सोनितपुर में एनडीएफबी उग्रवादियों ने आदिवासियों पर मंगलवार शाम हमला कर दिया. इस अंधाधुंध गोलीबारी में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 30 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
X

असम के कोकराझार और सोनितपुर में एनडीएफबी उग्रवादियों ने आदिवासियों पर मंगलवार शाम हमला कर दिया. इस अंधाधुंध गोलीबारी में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 30 लोग घायल हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य के सीएम तरुण गोगोई ने हमले की निंदा की है.

Advertisement

सोनितपुर जिले की एसपी संयुक्ता पराशर ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास तिनिसुति में विश्वनाथ चरियाली सब-डिवीजन के तहत सोनाजुली में एनडीएफबी (एस) के उग्रवादियों ने कम से कम पांच लोगों को मार डाला और छह लोगों को जख्मी कर दिया.' घटनास्थल असम-अरुणाचल बॉर्डर के बहुत नजदीक है.

पराशर के मुताबिक ढेकियाजुली इलाके के बताचीपुर में दो और लोग मारे गए. मृतकों के शव इस स्थान पर पाये गये. एसपी ने बताया कि मारे गए सभी लोग आदिवासी समुदाय के हैं.

कोकराझार जिले में चार शव बरामद किए गए जबकि शाम को एनडीएफबी (एस) उग्रवादियों द्वारा किए गए दो अलग-अलग हमलों में तीन अन्य की हत्या की आशंका है.

जिले के एसपी सुनील कुमार ने कहा कि पहले हमले में चार महिलाएं मारी गईं और चार अन्य जख्मी हुए. एक अन्य हमले में तीन लोगों की हत्या की आशंका है. घायलों को पखीरीगुरी से कोकराझार नगर के एक अस्पताल में ले जाया गया.

Advertisement

आदिवासियों पर हमले की यह घटना सीएम गोगोई के इस ऐलान के कुछ घंटों के भीतर सामने आई जिसमें उन्होंने उग्रवादियों के ख‍िलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.

राजनाथ सिंह ने सीएम गोगोई से बात कर राज्य सरकार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि घटना पर केंद्र सरकार की नजर है.

Advertisement
Advertisement