scorecardresearch
 

उत्तराखंड हेलीकॉप्‍टर हादसा: मृतक ITBP कर्मियों के परिजनों को 55 लाख मुआवजा

उत्तराखंड में हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़ और भयंकर बारिश के दौरान राहत व बचाव के काम में लगे एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मारे गए भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 15 कर्मियों में से सभी के परिवार को कम से कम 55 लाख रुपये बतौर मुजावजा दिया जाएगा.

Advertisement
X
हेलीकॉप्‍टर
हेलीकॉप्‍टर

उत्तराखंड में हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़ और भयंकर बारिश के दौरान राहत व बचाव के काम में लगे एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मारे गए भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 15 कर्मियों में से सभी के परिवार को कम से कम 55 लाख रुपये बतौर मुजावजा दिया जाएगा.

Advertisement

आईटीबीपी के महानिदेशक अजय चड्ढा ने कहा कि सरकार मृतक जवानों में से हर एक के परिवार को 15 लाख रुपये देगी. उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकारें प्रत्येक परिवार को दस-दस लाख रुपये देंगे. इसके अलावा उन्हें पूर्ण पारिवारिक पेंशन सहित अन्य मदद भी मिलेगी. साथ ही गुजरात सरकार हर परिवार को पांच-पांच लाख रुपये देगी.

अजय चड्ढा ने कहा कि आईटीबीपी यह भी तय करेगी कि मारे गए 15 बहादुर जवानों के परिवारों को 15 लाख रुपये का जीवन बीमा लाभ भी मिले. इसके अलावा अन्य मदद भी दी जाएगी, जो किसी सरकारी ड्यूटी के दौरान मारे जाने वाले अर्धसैनिक बल के जवान को मिलती है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम तय करेंगे कि हर मृतक जवान के परिवार को पूर्ण पेंशन लाभ मिले.’ यह पूछने पर कि आईटीबीपी उन दो जवानों के बारे में बीमा दावा कैसे करेगी, जिनके शव दुर्घटना के बाद से अब तक बरामद नहीं हुए हैं, चड्ढा ने कहा कि किसी सक्षम अधिकारी द्वारा एक प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा कि दोनों जवान हेलीकॉप्टर पर सवार थे, जबकि भारतीय वायुसेना से एक अन्य प्रमाणपत्र हासिल किया जाएगा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले आईटीबीपी के एक जवान के परिवार को प्रदेश सरकार अतिरिक्त दस लाख रुपये देगी.

Advertisement

गौरतलब है कि उत्तराखंड में बचाव कार्य में लगा भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर 25 जून को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें उस पर सवार सभी 20 लोग मारे गये. मारे गये जवानों में से 15 आईटीबीपी के जवान थे, जबकि चालक दल के सदस्यों सहित पांच कर्मी वायुसेना के थे. वायुसेना के जवानों के परिजनों को मुआवजा रक्षा मंत्रालय की ओर से मिलेगा.

Advertisement
Advertisement