scorecardresearch
 

किंगफिशर कर्मचारियों ने माल्या पर लगाया देश की छवि खराब करने का आरोप

किंगफिशर एयरलाइन्स के कर्मचारियों ने विजय माल्या को लिखे खुले पत्र में कहा है, ‘‘हम आपकी उदासीनता की वजह से निरंतर पीड़ा और तनाव में रहे हैं. हालांकि, किंगफिशर एयरलाइन्स के बारे में आपको ‘कोई पछतावा नहीं’ होने की टिप्पणी से हमें अधिक पीड़ा हुई है.

Advertisement
X
विजय माल्या
विजय माल्या

Advertisement

लंबे समय से ठप पड़ी किंगफिशर एयरलाइन्स के कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं देने का मुद्दा कंपनी के चेयरमैन विजय माल्या के सामने एक बार फिर आ खड़ा हुआ है. कंपनी के कर्मचारियों ने एक खुले पत्र में माल्या पर देश की छवि खासतौर पर विमानन उद्योग की छवि खराब करने का आरोप लगाया है.

किंगफिशर एयरलाइन्स के एक तत्कालीन कर्मचारी की पत्नी ने अपने पति को वेतन का भुगतान नहीं किए जाने की वजह से पैदा हुए वित्तीय तनाव को लेकर 4 अक्तूबर, 2012 को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.

कर्मचारियों ने खुले पत्र में कहा है, ‘‘हम आपकी उदासीनता की वजह से निरंतर पीड़ा और तनाव में रहे हैं. हालांकि, किंगफिशर एयरलाइन्स के बारे में आपको ‘कोई पछतावा नहीं’ होने की टिप्पणी से हमें अधिक पीड़ा हुई है. हमारे लिए किंगफिशर एयरलाइन्स का अस्तित्व अब भी है क्योंकि हम अब भी बिना वेतन के पेरोल पर हैं, भले ही हमें आपसे कंपनी के पुनरद्धार को लेकर आश्वासन मिलने के बाद वेतन के संबंध में आपसे कभी कोई सूचना नहीं मिली.’’

Advertisement

बता दें कि माल्या ने हाल ही में कहा था, ‘‘मुझे कोई पछतावा नहीं है. मुझे केवल इस बात का अफसोस है कि जब तेल की कीमतें इतने निचले स्तर पर हैं, किंगफिशर एयरलाइन्स उड़ान नहीं भर रही.’’

Advertisement
Advertisement