विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस ने अपने ट्रेनी पायलटों के वेतन में कटौती किए जाने की घोषणा की है.
किंगफिशर एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान के लागत मूल्यों में कटौती के उपाय के तहत इन ट्रेनी पायलटों की तनख्वाह में कमी की गई है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वेतन में कितनी कटौती की जा रही है. लाइन पायलटों और फ्लाइट कमांडर्स के वेतन में किसी प्रकार की कटौती नहीं की गई है.
लेकिन सूत्रों के मुताबिक इनके वेतन में 30 से 40 फीसदी कटौती हो सकती है.