देश की पहली महिला आईपीएस से लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता अधिकारी होने तक किरण बेदी ने एक लंबा सफर तय किया है. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के साथ हाथ मिलाया. समाज में बदवाव के लिए प्रतिबद्ध किरण बेदी ने वास्तविक आपसी विवादों पर बने रियलिटी टीवी शो "आप की कचहरी" में एंकर की भूमिका भी अदा की. यही नहीं तिहाड़ जेल में कैदियों की हालत में सुधार लाने के लिए भी उन्होंने कई सकारात्मक परिवर्तन किए. किरण बेदी को सरकारी सेवा के लिए के 1994 में रमन मैगसेसे पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.