scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी के समर्थन में खुलकर उतरी किरण बेदी, किया ट्वीट-'मेरा वोट NaMo को'

टीम अन्ना की अहम सदस्य किरण बेदी ने कहा है कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बननी चाहिए और देश के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों तो बेहतर है. यह पहला मौका है जब किरण बेदी ने किसी सार्वजनिक तौर पर नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है.

Advertisement
X

टीम अन्ना की अहम सदस्य किरण बेदी ने कहा है कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बननी चाहिए और देश के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों तो बेहतर है. यह पहला मौका है जब किरण बेदी ने किसी सार्वजनिक तौर पर नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है.

Advertisement

दरअसल, किरण बेदी ने पहले ये बातें एक निजी चैनल के डिबेट में कहीं. हालांकि बाद में एक ट्वीट के जरिए मोदी को वोट देने का सावर्जनिक ऐलान कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरे लिए भारत सबसे पहले. स्थिर, सुशासित, प्रशासित, जवाबदेह और सबका साथ. एक स्वतंत्र मतदाता के तौर पर मेरा वोट नमो को.'kiran bedi's tweet

आपको बता दें कि एक टीवी डिबेट के दौरान किरण बेदी ने कहा था, 'हमें दो राष्ट्रीय पार्टियों के बीच चुनना है. क्या हम उस पार्टी को चुनेंगे जो अभी सत्ता में है, जिसने पिछले 9 सालों में घोटाले पर घोटाले किए. या फिर दूसरी राष्ट्रीय पार्टी को चुनें जिसका नेतृत्व एक प्रशासक कर रहा है जो लगातार तीन बार गुजरात का मुख्यमंत्री बना. अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं पर उनके पास केंद्र में सरकार चलाने का अनुभव नहीं और न ही उनके पास नंबर है. मैं स्थिरता की वकालत करती हूं और अगर मोदी के आने से ऐसा होता है तो मैं इसके पक्ष में हूं.'

Advertisement


किरण बेदी का ये बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि मीडिया में ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो कभी टीम अन्ना में किरण बेदी के साथ थे, पर टीम अन्ना के टूट जाने के बाद दोनों के रास्ते पूरी तरह से अलग हो गए हैं. गौर करने वाली बात यह भी है कि अपने शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए केजरीवाल ने किरण बेदी को न्यौता भी भेजा था पर वो नहीं आई थीं.

Advertisement
Advertisement