पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी और राज्य सरकार के बीच पिछले काफी समय से चल रहा तनाव खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को बेदी ने कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें मंत्रियों, विधायकों समेत कई अधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत नहीं की. जिसपर बेदी भड़क गई.
How will there b a 'New India' when Public officials do not have time to attend/bond amongst all on events like 'At Home' as IndepDayCelbs?
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) August 16, 2017
बुधवार को उन्होंने एक लेटर जारी कर कहा कि जिस कार्यक्रम में आपको बुलाया गया था वह राज्य का कार्यक्रम था, लेकिन आपने इसमें शिरकत नहीं की. आपको इसका कारण बताना होगा, जो कि तीन दिनों के अंदर भेजना होगा. उन्होंने लिखा कि इसमें कोई ऐसी सफाई नहीं दे सकते हैं जिससे मैं संतुष्ट हो. इस खत में लिखा है कि एट होम कार्यक्रम में भाग लेना ना सिर्फ आपकी ड्यूटी का हिस्सा है बल्कि अपने साथियों के साथ मेल-जोल बढ़ाने का भी एक मौका है. मुझे उम्मीद है कि आगे से इस प्रकार की गलती नहीं होगी.
किरण बेदी ने अपने संदेश में लिखा है कि न्यू इंडिया तब तक न्यू इंडिया नहीं बन सकता है जब तक राज्य के सभी अधिकारी एक साथ काम ना करें, वो भी ऐसे कार्यक्रम में हिस्सा ना लेना जिसे पूरा देश एक साथ है. उन्होंने कहा कि हम लोग उनके अधिकारियों के नाम देख रहे हैं जो कि कार्यक्रम में नहीं आए थे. किरण बेदी ने कहा कि मैं उन लोगों के बारे में भी जानकारी ले रही हूं जो कार्यक्रम में लेट आए थे. किरण बेदी ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि जब वह दिल्ली पुलिस में थी तो वहां पर राष्ट्रपति कार्यक्रम में आते थे. तब मैं हमेशा समय पर पहुंचती थी.
बता दें कि पुडुचेरी एक केंद्र शासित प्रदेश है. 2016 में वहां विधानसभा चुनाव हुए थे. जिसमें कांग्रेस-डीएमके गठबंधन ने 30 सदस्यीय विधानसभा में 17 सीटें जीत कर बहुमत हासिल किया था. सी नारायणसामी को सीएम बनाया गया था. वहीं मई महीने में ही पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने 23वीं उपराज्यपाल के तौर पर पर कार्यभार संभाला था. तभी से ही राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच तनाव है.