कभी एनडीए की सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि किरण बेदी और जनरल वीके सिंह को बीजेपी ज्वॉइन कर लेनी चाहिए. इससे कुछ ही घंटे पहले टीम अन्ना की पूर्व सदस्य किरण बेदी ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी को खुले समर्थन का ऐलान किया था.
We should invite Kiran Bedi & Gen Singh to join BJP
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 10, 2014
हाल ही में अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय करने वाले स्वामी ने ट्विटर पर लिखा कि कांग्रेस और बीजेपी में 'मैक्सिकन स्टैंडऑफ' वाला रिश्ता होना चाहिए और उन्हें AAP को निशाने पर लेना चाहिए. अर्बन डिक्शनरी के मुताबिक, 'मैक्सिकन स्टैंडऑफ' का मतलब होता है, न जीत और न हार की स्थिति. इसमें तीन पक्षों की जरूरत नहीं होती, दो ही काफी होते हैं. वे दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ बंदूक ताने रहते हैं. यानी एक तरह से स्वामी ने कहा है कि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में ही है.
I am advocating that BJP have a Mexican stand off with Congi and trigger happy Aaptards
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 10, 2014
For me it's India First! Stable,Well Governed,Administered,Accountable and Inclusive.As a an independent voter,my vote is for NaMo
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) January 9, 2014
गौरतलब है गुरुवार रात अपने ट्वीट में देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने लिखा था, 'मैं भारत को सबसे पहले मानती हूं. मेरा वोट नमो को जाएगा.' किरण बेदी से पहले पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह भी नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा कर चुके हैं. हालांकि उस दौरान उन्होंने सफाई भी दी थी कि वह बीजेपी को समर्थन नहीं दे रहे हैं, लेकिन जहां तक सरकार चलाने की बात है, मोदी के पास अनुभव है और वह स्थिर सरकार दे सकते हैं.