scorecardresearch
 

सुब्रमण्यम स्वामी ने किरण बेदी और वीके सिंह को दिया BJP में शामिल होने का न्यौता

कभी एनडीए की सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि किरण बेदी और जनरल वीके सिंह को बीजेपी ज्वॉइन कर लेनी चाहिए. इससे कुछ ही घंटे पहले टीम अन्ना की पूर्व सदस्य किरण बेदी ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी को खुले समर्थन का ऐलान किया था.

Advertisement
X
सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी

कभी एनडीए की सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि किरण बेदी और जनरल वीके सिंह को बीजेपी ज्वॉइन कर लेनी चाहिए. इससे कुछ ही घंटे पहले टीम अन्ना की पूर्व सदस्य किरण बेदी ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी को खुले समर्थन का ऐलान किया था.

Advertisement

 

हाल ही में अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय करने वाले स्वामी ने ट्विटर पर लिखा कि कांग्रेस और बीजेपी में 'मैक्सिकन स्टैंडऑफ' वाला रिश्ता होना चाहिए और उन्हें AAP को निशाने पर लेना चाहिए. अर्बन डिक्शनरी के मुताबिक, 'मैक्सिकन स्टैंडऑफ' का मतलब होता है, न जीत और न हार की स्थिति. इसमें तीन पक्षों की जरूरत नहीं होती, दो ही काफी होते हैं. वे दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ बंदूक ताने रहते हैं. यानी एक तरह से  स्वामी ने कहा है कि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में ही है.

 

 

गौरतलब है गुरुवार रात अपने ट्वीट में देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने लिखा था, 'मैं भारत को सबसे पहले मानती हूं. मेरा वोट नमो को जाएगा.' किरण बेदी से पहले पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह भी नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा कर चुके हैं. हालांकि उस दौरान उन्होंने सफाई भी दी थी कि वह बीजेपी को समर्थन नहीं दे रहे हैं, लेकिन जहां तक सरकार चलाने की बात है, मोदी के पास अनुभव है और वह स्थिर सरकार दे सकते हैं.

Advertisement
Advertisement