scorecardresearch
 

मुकेश अंबानी की जगह किरण मजूमदार शॉ बनीं आईआईएम-बेंगलुरू की नई चेयरपर्सन

भारतीय प्रबंधन संस्थान-, बेंगलुरू (आईआईएम-बी) ने मशहूर उद्दमी किरण मजूमदार शॉ को बोर्ड ऑफ गवर्नर का चेयरपर्सन नियुक्त किया है. आईआईएम-बी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए यह जानकारी दी.अब तक इस पद पर रिलायंस इंडस्ट्री के मुखिया मुकेश अंबानी काबिज थे.

Advertisement
X

भारतीय प्रबंधन संस्थान-, बेंगलुरू (आईआईएम-बी) ने मशहूर उद्दमी किरण मजूमदार शॉ को बोर्ड ऑफ गवर्नर का चेयरपर्सन नियुक्त किया है. आईआईएम-बी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए यह जानकारी दी.अब तक इस पद पर रिलायंस इंडस्ट्री के मुखिया मुकेश अंबानी काबिज थे.

Advertisement

प्रेस रिलीज के मुताबिक 11 फरवरी को हुई बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक में मुकेश अंबानी ने अपना पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की. वह इस पद पर पिछले आठ साल से थे.इसके बाद बोर्ड ने किरण को आईआईएम-बी बोर्ड के चेयरपर्सन के तौर पर नियुक्त किया. उनकी नियुक्ति 11 फरवरी से प्रभावी मानी जाएगी. किरण बायोकॉन लिमिटेड की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हैं और पिछले कई साल से आईआईएम-बी के बोर्ड में शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement