scorecardresearch
 

रिजिजू को फ्लाइट में सीट देने के लिए उतारे गए तीन यात्री

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू पर भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जैसा आरोप लगा है. आरोप है कि लेह में उन्हें प्लेन में सीट देने के लिए न सिर्फ यात्रियों को इंतजार कराया गया, बल्कि पहले से टिकट लेकर बैठे तीन पैसेंजरों को भी उतार दिया गया.

Advertisement
X
Kiren rijiju
Kiren rijiju

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू पर भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जैसा आरोप लगा है. आरोप है कि लेह में उन्हें प्लेन में सीट देने के लिए न सिर्फ यात्रियों को इंतजार कराया गया, बल्कि पहले से टिकट लेकर बैठे तीन पैसेंजरों को भी उतार दिया गया.

Advertisement

रिजिजू सिंधु दर्शन कार्यक्रम के लिए 24 जून को लेह गए थे. जब तीनों यात्रियों को उतारा जा रहा था तो प्लेन में सवार कुछ यात्रियों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया.

सेना के अफसर के परिवार को उतारा गया
एअर इंडिया की रिपोर्ट में भी मंत्री के लिए तीन यात्रियों को उतारे जाने की पुष्टि की गई है. जानकारी के मुताबिक जिन लोगों को केंद्रीय मंत्री रिजिजू को सीट देने के लिए टिकट होने के बावजूद उतारा गया, वह एक सैन्य अधिकारी का परिवार था. इन तीन लोगों में सेना के ऑफिसर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बैठे थे.

इस बारे में नहीं पता था: रिजिजू
मामले पर रिजिजू की ओर से सफाई भी आई है. उनका कहना है कि रिजिजू के लिए प्रशासन की ओर से टिकट का इंतजाम किया गया और उन्हें इस बारे में नहीं बताया गया था कि इसके लिए तीन यात्रियों को प्लेन से उतारा गया है. रिजिजू की ओर से कहा गया है कि अगर उन्हें पहले इस बारे में पता होता तो वह ऐसा नहीं होने देते.

Advertisement

फ्लाइट में देरी होने के सवाल पर भी रिजिजू ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि 24 जून की एअर इंडिया की इस फ्लाइट के रवाना होने का समय 11:15 बजे का था. लेकिन एअर इंडिया ने इसे 10:20 पर रवाना करने के लिए प्रीपोन किया था और यात्रियों को इसकी सूचना 9:30 बजे दे दी गई थी.

रिजिजू ने कहा कि 24 जून को उन्हें बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से जम्मू जाना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया. इसलिए लेह प्रशासन से फ्लाइट टिकट की व्यवस्था करने को कहा गया. रिजिजू के मुताबिक, 'खराब मौसम के समय अकसर वीआईपी कार्यक्रमों में ऐसा किया जाता है.'

Advertisement
Advertisement