डीयू के रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदर्शन के बाद मंगलवार को लेफ्ट से जुड़े संगठन और कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई विरोध प्रदर्शन करने दिल्ली की सड़कों पर उतर चुका है. पूरे मामले पर 'आज तक' ने गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू से बातचीत की, उनका साफ कहना है कि देश को गाली देना अच्छी बात नहीं है.
गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू का कहना है कि ये विवाद का मुद्दा ही नहीं है. राष्ट्रवाद और गैर राष्ट्रवाद पर किरण रिजिजू ने कहा कि जो लोग गैर राष्ट्रवाद विचारधारा के साथ खड़े हैं, उनमें कुछ कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं. वो लोग अभी बच्चे हैं और उन्हें उतना ज्ञान नहीं है.
चीन का समर्थन करते हैं लेफ्ट वाले
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने गुरमेहर कौर के मुद्दे पर कहा कि उस लड़की को परेशान नहीं करना चाहिए, हमें उनके ट्वीट पर कोई कमेंट नहीं करना चाहिए. रिजिजू बोले कि लेफ्ट माइंडसेट वाले लोगों को युवाओं के दिमाग को प्रदूषित नहीं करना चाहिए. उसे हाईजैक किया गया है. रिजिजू ने कहा कि लेफ्ट वाले वो लोग होते हैं जो कि जवानों की मौत पर खुशी मनाते हैं, वहीं चीन का समर्थन करते हैं.
वीरेंद्र सहवाग और रणदीप हुड्डा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी राय रखने का हक है, मैं उनके मुद्दे पर कुछ नहीं कह सकता हूं.
वामपंथी दलों पर हमला करते हुए रिजिजू ने कहा कि ये वही लोग हैं जो 1962 में भारत और चीन के बीच हुए युद्ध में चीन का साथ दे रहे थे. यह वही लोग हैं जो जवान के शहीद होने पर जश्न मनाते हैं और यही लोग आज यूनिवर्सिटी में गंदगी फैला रहे हैं. अगर कॉलेज के छात्र राष्ट्रविरोधी विचारधारा रखने वालों का साथ देंगे तो दुख होगा ही. लेकिन जिसके मन में जो भी आए वो बोलना अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है. बोलना है तो बोलें लेकिन देश को गाली नहीं देनी चाहिए.
डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर के बारे में किरण रिजिजू का कहना है कि मैं उस बच्ची को जानता भी नहीं हूं. वामपंथी विचारधारा के लोग बच्चों के दिमाग को घुमाते हैं. ये देश विरोधी लोग हैं जो बच्चों को लेकर राजनीति कर रहे हैं. राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की ओर से गुरमेहर का समर्थन किए जाने के सवाल पर किरण रिजिजू ने कहा कि इस पर मुझे इन के बार में कुछ नहीं कहना है, देश को मालूम है यह कैसे लोग हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर किरण रिजिजू का कहना है कि केजरीवाल तो अराजकता पैदा करने के लिए ही राजनीति में आए हैं.
गुरमेहर की सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के बारे किरण रिजिजू ने कहा कि कॉलेज के बच्चों को बहकाया जा रहा है. कॉलेज में बच्चों को पढ़ने दीजिए. बच्चों को देश के लिए कुछ करने दीजिए, उन्हें इन विवादों में नहीं घसीटना चाहिए.
वंशवाद की राजनीति पर किरण रिजिजू ने कहा कि ऐसी राजनीति कांग्रेस पार्टी करती है. कांग्रेस राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ खड़ी है और वो लोगों को आपस में लड़ा रही है. युवाओं का कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है और अब कांग्रेस का कोई वजूद नहीं बचा है.