राजधानी दिल्ली में पुलिस और वकीलों के बीच आर-पार की लड़ाई बढ़ती जा रही है. दिल्ली पुलिस के जवान मंगलवार को वकीलों पर एक्शन लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच अब केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी मंगलवार को ट्वीट कर दिल्ली पुलिस के समर्थन में ट्वीट किया, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया.
क्या किया था ट्वीट?
केंद्रीय मंत्री ने लिखा, ‘..पुलिस का काम एक थैंकलैस जॉब है, लेकिन वो किसी की तारीफ के लिए ये काम नहीं करते हैं. पुलिसकर्मी रोजाना अपनी जान जोखिम पर डालकर रोज काम करते हैं. अगर वह काम करते हैं, तो उन्हें सुनना पड़ता है और नहीं करते हैं तो भी सुनते हैं. पुलिसकर्मी जब ड्यूटी कर रहा होता है तो पुलिसविरोधी बयानबाजी में परिवार पीछे छूट जाता है.’
किरण रिजिजू ने किया था ये ट्वीट
केंद्रीय मंत्री ने इस ट्वीट के साथ साकेत कोर्ट के बाहर के उस वीडियो को ट्वीट किया है, जहां वकील मोटरसाइकिल पर आ रहे पुलिसकर्मी को पीट रहे हैं.
बाद में डिलीट कर दिया ट्वीट!
हालांकि, कुछ ही देर के बाद किरण रिजिजू ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. बाद में केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया कि बात ये नहीं है कि किस ग्रुप को सपोर्ट किया जा रहा है, मुद्दा ये है कि किसी को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए.
Let's not take law into our hands. https://t.co/l52elZ2cmm
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) November 5, 2019
जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व DGP एसपी वैद्य ने भी लिखा कि पुलिस अफसर के साथ इस तरह का बर्ताव देख दुख होता है, क्योंकि पुलिसकर्मी अपनी जिंदगी लोगों को बचाने में खपा देते हैं. SP वैद्य ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के उसी ट्वीट को रिट्वीट किया था, जो रिजिजू ने बाद में डिलीट किया.
Saddened to see such treatment meted out to Police officers who spend their entire lives protecting civil society and maintaining law & order @DelhiPolice https://t.co/RPyQplVcmO
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) November 5, 2019
आपको बता दें कि शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में पुलिस-वकील भिड़ गए थे, जिसके बाद हिंसक प्रदर्शन हुआ था. उसके बाद सोमवार को भी दिल्ली की साकेत कोर्ट और कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर वकील और पुलिस आमने-सामने आए थे. दोनों ही जगह वकीलों ने आ-जा रहे पुलिस जवानों को निशाना बनाया था और उनके साथ मारपीट की थी.
इसी के बाद आज मंगलवार को दिल्ली पुलिस के जवान प्रदर्शन कर रहे हैं, जवानों की मांग है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर इस मामले में जांच के आदेश दें. वकीलों के खिलाफ एक्शन लिया जाए, ताकि पुलिस जवानों की सुरक्षा पुख्ता हो सके. पुलिस जवानों का कहना है कि वे जहां भी जा रहे हैं वकीलों का झुंड उनपर हमला कर रहा है.