कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. इस बार उन पर लंदन में कथित बेनामी संपत्ति रखने का आरोप लगा है. बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने इस संबंध में जांच की मांग करते हुए ईडी को पत्र भी लिखा है. हालांकि कांग्रेस ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
I wrote GOI #ED IT 2 check BenamiProperty NonTransparrent transaction of #Vadra #SanjayBhandari @ BrysonSquareLondon pic.twitter.com/2yaax1h0IS
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) May 30, 2016
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक सरकार ने 2009 में हथियारों के एक विवादित सौदेबाज द्वारा लंदन में रॉबर्ट वाड्रा को बेनामी घर खरीद कर देने के मामले में जांच शुरू कर दी है. खबर के मुताबिक जांच में रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा द्वारा भेजी गई ई-मेल का जिक्र है. इन रिपोर्ट्स में हथियारों के विवादित सौदेबाज संजय भंडारी से की गई पूछताछ का भी पूरा ब्यौरा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 एल्लर्टन हाउस, ब्रायंस्टन स्क्वायर, लंदन पर स्थित इस घर को 19 लाख पाउंड यानी करीब 19 करोड़ रुपये में खरीदा गया. यह सौदा अक्टूबर 2009 में हुआ और जून 2010 में इसे बेच दिया गया.
पड़ताल के लिए 'आज तक' इस इलाके में पहुंचा. यहां एक-एक फ्लैट की कीमत करोड़ों में है.