scorecardresearch
 

किरीट सोमैया ने सीबीआई और ईडी को लिखी चिट्ठी, हैश्के और खेतान की कंपनियों की जांच की मांग की

अगस्ता वेस्टलैंड डील का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने अब इस मामले में सीबीआई निदेशक और प्रवर्तन निदेशालय को चिट्ठी लिखकर उन कंपनियों की जांच करने की मांग की है, जिनमें गुइडो हैश्के और गौतम खेतान निदेशक थे.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद किरीट सोमैया
बीजेपी सांसद किरीट सोमैया

Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड डील का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने अब इस मामले में सीबीआई निदेशक और प्रवर्तन निदेशालय को चिट्ठी लिखकर उन कंपनियों की जांच करने की मांग की है, जिनमें गुइडो हैश्के और गौतम खेतान निदेशक थे.

किरीट सोमैया ने अपनी चिट्ठी में कहा कि उन फर्मों की जांच होनी चाहिए, जिनके जरिए काला धन भारत लाया गया. बीजेपी सांसद ने करोड़ों के कोयला घोटाले में आरोपों के घेरे में आए यूपीए के पूर्व मंत्री की भूमिका की जांच की भी मांग की.

राहुल गांधी के सलाहकार का नाम
किरीट सोमैया ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को इससे पहले भी पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने अगस्ता वेस्टलैंड डील और कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले में लिंक बताया था. सोमैया ने इन दोनों घोटालों से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सलाहकार कन‍िष्क सिंह का नाम भी जोड़ा है.

Advertisement

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि अगस्ता डील में भ्रष्टाचार हुआ है. कांग्रेस कुतर्कों से झूठ को सच साबित करने में लगी है. इसमें नियमों की अनदेखी हुई. उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि रिश्वत किसने ली? डील में एक ही वेंडर का नाम क्यों रखा गया?

Advertisement
Advertisement